IND vs SA: लगातार पांचवी बार टॉस हारा भारत, साउथ अफ्रीका ने चुनी पहले गेंदबाज़ी, जानिए किन्हें मिली है प्लेइंग 11 में जगह

By Akash Ranjan On June 19th, 2022
IND vs SA: लगातार पांचवी बार टॉस हारा भारत, साउथ अफ्रीका ने चुनी पहले गेंदबाज़ी, जानिए किन्हें मिली है प्लेइंग 11 में जगह

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज (South Africa Tour of India) का आखिरी निर्णायक मुकाबला बेंगलुरू (Bangalore) के एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) में खेला जाने वाला है। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के पास जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करने का मौका है। शुरूआती 2 मैचों में जीत दर्ज कर साउथ अफ्रीका टीम ने भारत की मुश्किल बढ़ा दी थी।

लेकिन, इसके बाद लगातार 2 मैचों में जीत हासिल कर अब भारतीय टीम ने सीरीज को रोमांचक मोड़ पर ला खड़ा किया है। जिसमें किसी एक की जीत उसे ट्रॉफी दिला सकती है। इसके लिए दोनों ही टीमें अपना पूरा दमखम झोंकती हुई नजर आएंगी। तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) चोटिल होकर पांचवे टी20 से बाहर हो गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में केशव महाराज (Keshav Maharaj) साउथ अफ्रीका की कमान संभाल रहे हैं। भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच शुरू हो चुके इस मैच मेंसाउथ अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी चुनी है।

साउथ अफ्रीका ने लगातार पांचवी बार जीता टॉस

सीरीज में अभी तक क्या हुआ

भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला गया था। 212 रनों के बड़े लक्ष्य के बावजूद साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से आसानी से जीत दर्ज कर ली थी। दूसरे मैच में भी साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट से मैच अपने नाम किया।

तीसरा मैच विशाखापट्नम में खेला गया, जो भारत के लिए करो या मरो वाला था। इस मुकाबले में भारत का टॉप आर्डर और गेंदबाजी दोनों कमाल की रही, और यही कारण रहा कि टीम ने 48 रनों से जीत दर्ज की। राजकोट में भारत ने 82 रनों से बड़ी जीत दर्ज की, जबकि टॉप आर्डर में भारतीय बल्लेबाजी विफल रहे थे। दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 55 रनों की अर्धशतक पारी खेली, इसके बाद गेंदबाजों ने कमाल प्रदर्शन किया और सीरीज 2-2 से बराबर की। अब बेंगलुरु में सीरीज निर्णायक मैच है।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (c)(wk), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहाली, अवेश खान।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

टेम्बा बावुमा (C), रीज़ा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, रासी वैन डेर डूसन, हेनरिक क्लासेन (wk), डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, एनरिक नॉर्टजे।

Tags: IND vs SA, चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम, भारत, भारत बनाम साउथ अफ्रीका,