IND vs SA: आखिरी टी20 में साउथ अफ्रीका का पलटवार! 20 ओवर भी नहीं खेल पाई वर्ल्ड नंबर -1 टीम, 49 रनो से हारा भारत

By Akash Ranjan On October 4th, 2022

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार 04 अक्टूबर को इंदौर (Indore) के होल्कर स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में शाम 7 बजे से खेला गया। टीम इंडिया इस सीरीज के पहले दोनों मैचों को जीत कर सीरीज अपने नाम कर चुकी है। वही इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेहमान साउथ अफ्रीका ने 20ओवर में 3 विकेट के पर 227 रन बनाये। जिसके जवाब में भारतीय टीम 18.3 ओवर में 178 रनो पर ऑल आउट हो गई।

साउथ अफ्रीका की पारी, 20ओवर में 227-3

क्विंटन डी कॉक और तेम्बा बावुमा ने पारी की शुरुआत की, दीपक चाहर ने पहला ओवर डाला। पांचवें ओवर में उमेश यादव ने पहली ही गेंद पर सफलता दिलाई, उन्होंने बावुमा को चलता किया। तेम्बा बावुमा एक बार फिर सस्ते में पवेलियन लौटे, तीन मैचों में तेम्बा बावुमा का कुल स्कोर ही 3 रहा।

तीसरे नंबर पर आए रिली रोसो ने आते ही अच्छे शॉट्स लगाए। रोसो और क्विंटन ने तेज अंदाज में बल्लेबाजी की। क्विंटन डी कॉक ने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। क्विंटन डी कॉक 13वें ओवर में रन आउट हुए. डिकॉक ने 29 गेंदों में 57 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और 4 चौके लगाए। डी कॉक और रोसो ने दूसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की।

रिली रोसो ने जड़ा तूफानी शतक

रिली रोसो ने 14वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया, और पारी के आखिरी ओवर में अपना शतक। राइली रोसो ने 48 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, शुरूआती 2 मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद ये पारी उनके आत्मविश्वास को बेहतर करेगी। स्टब्स ने अच्छी बल्लेबाजी की और रोसो के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की, स्टब्स 23 रन बनाकर आखिरी ओवर में आउट हुए।

स्टब्स और रोसो ने तीसरे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की। आखिरी ओवर में डेविड मिलर ने 3 छक्के लगाकर पारी को 227 तक पहुंचाया। एक छक्का मोहम्मद सिराज की गलती से हुआ, दरअसल उन्होंने बॉउंड्री पर अच्छा कैच पकड़ तो लिया लेकिन अपना पैर बॉउंड्री पर टच कर दिया।

भारत की पारी, 18.3 ओवर में 178

लोकेश राहुल की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत बतौर सलामी जोड़ी के रूप में उतरे। कागिसो रबाडा ने पहले ही ओवर में दक्षिण अफ्रीका को बड़ी विकेट दिलाई, उन्होंने रोहित शर्मा को दूसरी गेंद पर बोल्ड किया। रोहित शर्मा शून्य पर पवेलियन लौटे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर बड़ी पारी नहीं खेल पाए। अय्यर 1 रन बनाकर दूसरे ओवर में पवेलियन लौटे। इस बार दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी के लिए ऊपर भेजा, वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए।

इसके बाद ऋषभ पंत ने तेज अंदाज में बल्लेबाजी की, लेकिन पांचवे ओवर की आखिरी गेंद पर स्टब्स ने कमाल का कैच किया और पंत की पारी को खत्म किया। ऋषभ पंत ने 14 गेंदों में 27 रन बनाए। दिनेश कार्तिक तेज अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन एक खराब शॉट खेलते हुए वह अपना विकेट गवा बैठे। दिनेश कार्तिक ने 21 गेंदों में 46 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 4 चौके लगाए।

सूर्यकुमार यादव से उम्मीद थी कि वह बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। सूर्यकुमार यादव सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, ये विकेट गेंदबाज के साथ फील्डर ट्रिस्टन स्टब्स का भी था। स्टब्स ने शानदार डाइव लगाकर अच्छे से कैच को लपका, ये भारतीय पारी का पांचवा विकेट था।

हर्षल पटेल और अक्षर पटेल ने मिलकर छठे विकेट के लिए 22 रनों की साझेदारी की, जिसमें हर्षल ने 17 रन बनाए। हर्षल के रूप में टीम इंडिया को छठा झटका लगा, वह 17 रन बनाकर लुंगी नागिदी की गेंद पर कैच आउट हुए।अक्षर पटेल (9) के रूप में भारत का 7वां विकेट गिरा, उन्हें वेन पार्नेल ने अपना शिकार बनाया।

Tags: टी20 सीरीज, भारत और साउथ अफ्रीका, होल्कर स्टेडियम,