साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच से पहले चोटिल अर्शदीप सिंह हुए टीम से बाहर, टी20 वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया को एक और झटका

By Akash Ranjan On October 4th, 2022
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच से पहले चोटिल अर्शदीप सिंह हुए टीम से बाहर, टी20 वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया को एक और झटका

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 3 मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज़ का आखिरी मुकाबला आज यानी 4 अक्टूबर इंदौर (Indore) के होल्कर स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में शाम 7 बजे से खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी कर रही है।

वहीं टॉस में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बताया कि टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में 3 बड़े बदलाव हुए है। जहां केएल राहुल (KL Rahul) और विराट कोहली (Virat kohli) को तीसरे टी20 के लिए आराम दिया गया हैं। वहीं तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) कमर में थोड़ी परेशानी होने के चलते आखिरी मैच से बाहर हो गए। उनकी जगह टीम में उमेश यादव (Umesh Yadav) को शामिल किया गया है।

अर्शदीप सिंह को लगी चोट टीम से हुए बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पिछले काफी समय से अच्छी लय में नज़र आ रहे हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में 3 विकेट लेकर “प्लेयर ऑफ़ द मैच” का ख़िताब भी जीता था। वहीं दूसरे मैच में भी 2 विकेट अपने नाम की थी।

ऐसे में उनकी यह सीरीज़ अब तक कमाल की रही। लेकिन सीरीज़ के तीसरे और आखिरी मुकाबले से पहले उन्हें अपनी कमर में थोड़ी दिक्कत महसूस हुई। जिसके चलते टीम प्रबंधन ने उन्हें आखिरी मैच में आराम देने का फैसला किया। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस के दौरान अर्शदीप को लेकर यह बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि,

“अर्शदीप सिंह को पीठ की समस्या है, चिंता की कोई बात नहीं है, यह बस एहतियाती आराम है।”

Tags: अर्शदीप सिंह, टी20 वर्ल्डकप, भारत और साउथ अफ्रीका,