IND vs SA: भारत को आख़िरी मैच में हरा कर सीरीज अपने नाम करने उतरेगी साउथ अफ्रीका, कप्तान बावुमा देंगे इस प्लेइंग-XI को मौका

By Akash Ranjan On October 11th, 2022
IND vs SA: भारत को आख़िरी मैच में हरा कर सीरीज अपने नाम करने उतरेगी साउथ अफ्रीका, कप्तान बावुमा देंगे इस प्लेइंग-XI को मौका

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का आख़िरी मुकाबला मंगलवार यानी 11 अक्टूबर को दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में दोपहर 1 बजे से खेला जायेगा। फिलहाल इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। बता दें कि, रविवार को खेले गए दोनों टीमों के बीच दूसरे वनडे में भारत ने जीत हासिल करते हुए इस सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया था।

ऐसे में सीरीज़ का आखिरी और निर्णायक मैच जीतने में दोनों टीमें पूरी जान लगा देंगी। तो आइये ऐसे में जानते हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच (IND vs SA) होने वाले इस रोचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-XI क्या होने वाली है।

तीसरे मैच में ऐसी होगी साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज़ी

भारत के खिलाफ तीसरे मुकाबले में एक बार फिर से आप जानेमन मालन और क्विंटन डी कॉक को पारी की शुरुआत करते हुए देखेंगे। तीसरे नंबर पर रीज़ा हेन्ड्रिक्स बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आयेंगे। दूसरे वनडे मुकाबले में उनके बल्ले से जमकर रन निकले थे। 74 रन की तेज़ पारी के सतह उन्होंने टीम को एक समानजनक स्कोर पर पहुँचाने में अच्छा योगदान दिया था।

नंबर चार पर ऐडन मारक्रम पारी को सँभालते हुए नजर आयेंगे। दूसरे मैच में मार्क्रम ने भी 79 रन की शानदार पारी खेल कर भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया था। दोनों खिलाड़ियों ने शतकीय साझेदारी निभाई थी।

नंबर पांच पर हेनरिक क्लासेन क्रीज़ पर आते हुए नज़र आयेंगे। पहले मुकाबले में उनकी तूफानी पारी के चलते साउथ अफ्रीका की टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचने में सफल रही थी वही दूसरे मुकाबले में भी उन्होंने पारी सँभालने की कोशिश की। ऐसे में क्लासेन टीम के लिए बार फिर निचले क्रम में रन बनाते हुए नज़र आ सकते है।

तीसरे मैच में ऐसी होगी साउथ अफ्रीका की गेंदबाज़ी आक्रमण

अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा तीसरे वनडे मुकाबले में भी साउथ अफ्रीका के लिए तेज़ गेंदबाज़ी की अगुवाई करते हुए नज़र आयेंगे। पहले मुकाबले में अच्छे प्रदर्शन के बाद दूसरे मैच में वो रन गति रोकने में नाकाम रहे। उनके साथ एनरिख नॉर्खिया की जगह पर लुंगी एनगीडी रबाडा का पूरा साथ देते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा अनुभवी वैन पार्नेल भी भारत के खिलाफ पिछले मैच का अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेंगे।

ब्योर्न फोर्टुइन पिछले मैच में कोई ख़ास कमाल नहीं कर सके ऐसे में उनकी जगह कप्तान तबरेज़ शम्सी को मौका दे सकते है। शम्सी के अलावा स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी केशव महाराज के हाथों में होंगी। पिछले मुकाबले में उन्होने भारतीय बल्लेबाजों को बांधे रखा था और तीसरे मुकाबले में भी उनसे ऐसी ही उम्मीद है।

भारत के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-XI

साउथ अफ्रीकी टीम: जानेमन मलान, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेन्ड्रिक्स, ऐडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, कगिसो रबाड़ा, लुंगी एनगीडी, वैन पार्नेल, तबरेज़ शम्सी, केशव महाराज।

Tags: अरुण जेटली स्टेडियम, प्लेइंग XI, साउथ अफ्रीका,