IND vs SA : भारतीय B टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास! निर्णायक मैच में अफ्रीका को 7 विकेट से हरा कर सीरीज 2-1 से जीती

By Akash Ranjan On October 11th, 2022

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज का आख़िरी मुकाबला आज मंगलवार यानी 11 अक्टूबर को दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में दोपहर 1 बजे से खेला गया। इस सीरीज के पहले दोनों मैचों में मेजबान और मेहमान टीम एक एक जीत के साथ सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी। यानी यह तीसरा मैच आख़िरी के साथ निर्णायक मैच भी था।

वहीं, इस मैच में मेजबान भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेहमान साउथ अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में 99 रनो पर ढेर हो गई। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना कर मैच को 7 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने इस सीरीज को 2-1 से जीत लिया है।

साउथ अफ्रीका की पारी, 27.1 ओवर में 99

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद ख़राब रही। वाशिंगटन सुंदर ने क्विंटन डी कॉक के रूप में पहला विकेट चटकाया, इसके बाद मोहम्मद सिराज ने पहले पॉवरप्ले में 2 विकेट चटकाकर अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद स्पिन गेंदबाजों ने अपना कमाल किया और किसी जोड़ी की साझेदारी को बनने नहीं दिया। कुलदीप यादव ने 4.1 ओवरों में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट चटकाए। शाहबाज अहमद ने 7 ओवरों में 32 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

भारत की पारी, 19.1 ओवर में 105/3

भारत की सलामी जोड़ी शिखर धवन और शुबमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई । 100 रनों का छोटा लक्ष्य था, दोनों ने तेज शुरुआत की और जिस पिच पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे थे वहां दोनों भारतीय बल्लेबाजों को कोई तकलीफ नहीं हुई। 5 ओवरों की समाप्ति तक दोनों बिना विकेट गंवाए 35 रन बनाए लिए।

सातवें ओवर की पहली गेंद पर शिखर धवन रन आउट हुए। धवन महज़ 14 गेंदों पर 8 रन बना सके। लेकिन बैटिंग पॉवरप्ले भारत के नाम रहा, बेशक एक विकेट जरूर गिरा लेकिन टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत मिली। ईशान किशन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, दोनों ने मिलकर भारतीय पारी का अर्धशतक पूरा करवाया।

11वें ओवर की चौथी गेंद पर ईशान किशन आउट, बजोर्न की गेंद पर बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद विकेट कीपर के दस्तानों में गई। अंपायर ने आउट करार दिया जिस पर ईशान ने तुरंत रिव्यु ले लिया। टीवी पर दिखा कि गेंद बल्ले का किनारा लेकर ही गई और ईशान को पवेलियन लौटना पड़ा। 58 के स्कोर पर टीम इंडिया का दूसरा विकेट। लेकिन इसके बाद गिल और श्रेयस अय्यर ने अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को 7 विकेट से जीत दिला दी।

Tags: अरुण जेटली स्टेडियम, भारत और साउथ अफ्रीका,