IND vs SA: इन 3 प्लेयर्स की हो सकती है वनडे सीरीज में एंट्री, हार्दिक की जगह इस खिलाड़ी की 6 बाद कराई जायेगी वापसी

By Satyodaya On September 28th, 2022
IND vs SA: इन 3 प्लेयर्स की हो सकती है वनडे सीरीज में एंट्री, हार्दिक की जगह इस खिलाड़ी की 6 बाद कराई जायेगी वापसी

IND vs SA: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 6 अक्टूबर से शुरू होने वाली है, जिसके लिए सभी लोग बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। फिलहाल 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के शुरू होने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय चयनकर्ता टीम के सीनियर खिलाड़ियों को एक वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया जा सकता है। इसकी वजह से अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में भारत के कुछ खिलाड़ियों को हम देख पाएंगे, जिन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन उन्हें इतने मौके नहीं मिल पाए।

राहुल चाहर

राहुल चाहर

भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके लेग स्पिनर राहुल चाहर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में फिर से वापस आ सकते हैं चाहर पिछले चार यूएई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का भाग थे, लेकिन उनके निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से टीम ने उनको ड्रॉप कर दिया था। फिलहाल उन्होंने अप्रैल 2022 में अपनी नई टीम पंजाब किंग्स के लिए खुद को साबित किया।

7.71 की जबरदस्त इकनॉमी रेट से गेंदबाजी करके उन्होंने 13 मुकाबलों में 14 विकेट अपने नाम पर किए थे। ज्ञात हो कि उसके बाद भी उन्हें भारतीय टीम के लिए खेलने का अवसर नहीं मिला। इतना ही नहीं राहुल चाहर ने भारतीय टीम ए के लिए खेलते हुए न्यूजीलैंड ए के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया। टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में कीवी टीम के खिलाफ चार चार विकेट उन्होंने हासिल किए।

ऋषि धवन

 

32 साल के ऋषि धवन भारतीय टीम के तीन वनडे और एक टी-20 मुकाबले का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। फिलहाल उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला 6 साल पहले 2016 में जिंबाब्वे के खिलाफ खेला था, जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया था। फिलहाल घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में ऋषि ने बढ़िया प्रदर्शन किया। उन्होंने फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 40.05 की औसत से बल्लेबाजी की और 3725 रन हासिल किए। इसमें ऋषि ने चार शतक के साथ 30 अर्धशतक लगाए, तो वहीं 309 विकेट भी नाम की है।

टी नटराजन

 

टी नटराजन तेजतर्रार गेंदबाज हैं। उन्होंने भारत के लिए बहुत से मुकाबले खेले। भारत के लिए उन्होंने 1 टेस्ट, 2 वनडे और 4 T20I मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 3, 3, और 7 विकेट हासिल किए। चोट लगने की वजह से नटराजन को टीम से ड्रॉप किया गया, जिसके बाद उनके टीम में कभी भी बात ही नहीं हो पाई। आईपीएल में वह अच्छा प्रदर्शन किए आईपीएल 2022 में 11 मुकाबलों में टी नटराजन ने 18 विकेट लिए। ज्ञात हो कि इसके बाद भी उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली, लेकिन अब उनको मौका मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें-IND vs SA: भारत के खिलाफ पहले मैच में ऐसी होगी साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-XI, कप्तान टेम्बा बावुमा देंगे इन 3 धुरंधर को मौका

Tags: ऋषि धवन, टी नटराजन, राहुल चाहर,