IND vs SA: भारत के खिलाफ पहले मैच में ऐसी होगी साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-XI, कप्तान टेम्बा बावुमा देंगे इन 3 धुरंधर को मौका

By Akash Ranjan On September 28th, 2022
IND vs SA: भारत के खिलाफ पहले मैच में ऐसी होगी साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-XI, कप्तान टेम्बा बावुमा देंगे इन 3 धुरंधर को मौका

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20 सीरीज़ (IND vs SA 1st T20) का पहला मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला केरला के ग्रीनफ़ील्ड स्टेडियम (Greenfield International Stadium) में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम कर सीरीज़ में अच्छी शुरुआत करना चाहेंगी।

वहीं, यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिहाज से महत्वपूर्ण होने वाले है। तो आइये ऐसे में जानते हैं कि भारत-और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाले इस में साउथ अफ्रीका की क्या प्लेइंग-XI हो सकती है।

साउथ अफ्रीका के टॉप ऑर्डर को दिखाना होगा जलवा

टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup 2022) की तैयारी के लिहाज से साउथ अफ्रीका को सबसे मजबूत टीम माना जा रहा है। हाल ही में प्रोटियाज ने इंग्लैंड को उन्हीं की धरती पर टी20 सीरीज में पस्त किया है। इस टीम की सबसे बड़ी ताकत तेज गेंदबाजी रही है, कगीसो रबाडा और एनरिक नोर्टजे की जोड़ी मौजूदा समय में कहर बरपा रही है।

लेकिन टीम के सलामी बल्लेबाज मुश्किलें पैदा कर रहे हैं, खुद कप्तान टेंबा बवूमा पारी की शुरुआत करने के लिए आते हैं लेकिन वो तबतड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने नहीं जाते हैं। इसके अलावा भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका दौरे पर रासी वैन डर दुसें की कमी खल सकती है जो की चोटिल होने के चलते टी20 विश्वकप की टीम से भी बाहर है। उनकी कमी को पूरा करने के लिए दक्षिण अफ्रीका ने युवा ट्रिस्टन स्टब्स पर दांव खेला है।

भारत के खिलाफ ऐसी होगी साउथ अफ्रीका की गेंदबाज़ी

भारत के खिलाफ तेज़ गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी कगीसो रबाडा के कन्धों पर होगी। रबाडा लम्बे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे है। भारत के खिलाफ उनका प्रदर्शन टीम के लिए काफी जरूरी होने वाला है। साउथ अफ्रीका के लिए वो पॉवरप्ले के साथ-साथ डेथ ओवर में भी गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आते है।

रबाडा के साथ आपको एनरिच नोर्त्जे, वेन पार्नेल को भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करते हुए देख पाएंगे। पर्नेल भी काफी लम्बे समय बाद टीम से जुड़े थे। 2017 के बाद उन्होंने जून 2022 में टी20 क्रिकेट खेला था ऐसे में अनुभवी वेन पर्नेल से टीम के लिए मिडिल ओवर में रनगति पर लगाम लगाने के साथ-साथ नाजुक मौकें पर विकेट चटकाने की भी जिम्मेदारी होगी।

भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11

 

साउथ अफ्रीका टीम – टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रीले रॉसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, कगिसो रबाड़ा, एनरिच नोर्त्जे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज शम्सी।

Tags: T20 सीरीज, प्लेइंग XI, भारत और साउथ अफ्रीका,