IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच रविवार को, जानिए कब-कहां और फ्री में कैसे देखें मैच की LIVE स्ट्रीमिंग

By Akash Ranjan On October 1st, 2022
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच रविवार को, जानिए कब-कहां और फ्री में कैसे देखें मैच की LIVE स्ट्रीमिंग

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज़ (IND vs SA 2nd T20) का दूसरा मुकाबला 2 अक्टूबर को खेला जाएगा। जिसके लिए फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। दोनों ही टीमें के बीच सीरीज का यह दूसरा मुकाबला गुवाहाटी (Guwahati) के बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम (Baraspara Cricket Stadium) में खेला जाएंगा।

पहले मैच की बात करे तो मेजबान टीम इंडिया ने पहले मैच में मेहमान साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया था। जिससे भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बना लिया है। अगर भारत दूसरा मैच भी जीत जाता है तो, सीरीज भी अपने नाम कर लेगा।

लेकिन अफ्रीका को कम आंकना टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन सकती है। ऐसे में इसकी भरपूर सम्भावन है कि दूसरा मैच बेहद रोमांचक रहने वाला है। तो आइये इस लेख में जानते है कि इस मैच का सीधा प्रसारण (Live Telecast) और लाइव स्ट्रीमिंग (IND vs SA Live Streaming) का लुत्फ आप कब और कहां उठा सकते हैं।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले मैच का हाल

आपको बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले मुकाबले में मेजबान टीम ने काफी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया था और अफ्रीका टीम को केवल 106 रन ही बनाने दिए थे। हालांकि भारतीय टीम के गेंदबाजों ने केवल 9 रन पर ही मेहमान टीम के टॉप पांच खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था।

भारतीय टीम जब 106 रनों का पिछा करले उतरी तो उन की तरफ से केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक पारी खेल कर मैच को आसानी से जिता दिया था।

बता दें कि भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में 3 विकेट ले लिए थे और दिपक चाहर ने अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को आउट कर दिया था। दोनों गेंदबाजो के अलावा स्पिन गेंदबाजों ने भी सटीक गेंदबाजी की थी। आर अश्विन ने अपने 4 ओवरों में मात्र 8 रन खर्च किए थे। हालांकि इस सीरीज के दूसरे मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

भारत और साउथ अफ्रीका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज का दूसरा मैच कब और कहाँ खेला जायेगा?

भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज का दूसरा मैच 2 अक्टूबर को गुवाहाटी के बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज का दूसरा मैच कितने बजे से खेला जायेगा?

भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज का दूसरा मैच में टॉस शाम 6:30 बजे और 7 से खेल शुरु होगा।

भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज का लाइव प्रसारण कहा देंखे?

भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज का सीधा प्रसारण स्टार स्पॉट्स नेटवर्क के चैनल पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा इस सीरीज का आंनद आप डीडी स्पोर्ट्स पर ले सकते हैं।

भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध होगी और इसके लिए आपको सब्स्क्रिप्शन लेना होगा।

भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों की स्क्वाड

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, युजवेंद चहल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, अर्शिदीप सिंह और हर्षल पटेल।

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रिले रोसौव, तबरेज़ शम्सी, ब्योर्न स्टब्सी, ट्रिस्टन फोर्टुइन, मार्को जेन्सन, एंडिले फेहलुकवेओ।

Tags: टी20 सीरीज, बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम, भारत और साउथ अफ्रीका,