IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले T20 मैच में क्या केरल की मानसून करेगी मज़ा ख़राब? जानें ग्रीनफ़ील्ड स्टेडियम की मौसम रिपोर्ट

By Akash Ranjan On September 28th, 2022
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले T20 मैच में क्या केरल की मानसून करेगी मज़ा ख़राब? जानें ग्रीनफ़ील्ड स्टेडियम की मौसम रिपोर्ट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20 सीरीज़ (IND vs SA 1st T20) का पहला मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला केरला के ग्रीनफ़ील्ड स्टेडियम (Greenfield International Stadium) में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम कर सीरीज़ में अच्छी शुरुआत करना चाहेंगी।

वहीं, यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिहाज से महत्वपूर्ण होने वाले है। तो आइये ऐसे में जानते हैं कि भारत-और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाले इस रोमांच से भरपूर मुकाबले में मौसम की क्या भूमिका रहने वाली है।

भारत और साउथ अफ्रीका मैच की मौसम रिपोर्ट

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच सीरीज का पहला टी20 मुकाबला त्रिवेंद्रम के ग्रीन फील्ड स्टेडियम (Greenfield International Stadium) में खेला जाएगा। लंबे अरसे के बाद यहाँ कोई इंटरनेशनल मैच इस मैदान पर होने वाला है। ऐसे में यहां का मौसम और हालत दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए कड़ी चुनौती साबित हो सकता है।

बुधवार को होने वाले इस मैच में के दौरान मौसम के मिजाज की बात की जाए तो, 28 सितंबर को यहां का तापमान अधिकतम 3- और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। वहीं 19 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी। इस बीच बारिश हो की संभावना महज 20 प्रतिशत ही है। यानी कि मौसम भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टी20 मैच में किसी भी प्रकार का खलल नहीं डालने वाला है।

भारत और साउथ अफ्रीका हेड टू हेड (T20I)

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए अब तक खेले गए टी-20 हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों टीमों का आमना-सामना कुल 20 मैचों में हुआ है. इनमें से 11 मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है. तो वहीं 8 मैचों का नतीजा अफ्रीकी टीम के पक्ष में रहा है. यानी हेड टू हेड आंकडों के लिहाज से देखें तो भारतीय टीम प्रोटियाज टीम से काफी आगे हैं।

इसी साल जून के महीने में खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज ना नतीजा 2-2 पर खत्म हुआ था। क्योंकि आखिरी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था इस सीरीज में शुरूआती 2 मैचों में जरूर टीम इंडिया को मेहमान ने बुरी तरह रौंदा था। लेकिन, लगातार 2 मैचों में जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज को 2-2 के बराबरी रोमांचक मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया था। अब एक बार फिर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली सीरीज में भी सभी को कांटे की टक्कर देखने की उम्मीद है।

भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों की स्क्वाड

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, आर अश्विन, युजवेंद चहल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, अर्शिदीप सिंह और हर्षल पटेल।

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रिले रोसौव, तबरेज़ शम्सी, ब्योर्न स्टब्सी, ट्रिस्टन फोर्टुइन, मार्को जेन्सन, एंडिले फेहलुकवेओ।

Tags: T20 सीरीज, ग्रीनफ़ील्ड स्टेडियम, भारत और साउथ अफ्रीका, मौसम रिपोर्ट,