IND vs SA : “मैं ऐसा खिलाड़ी नहीं हूं जो गेंदबाज के अनुसार…”, प्लेयर ऑफ़ द मैच श्रेयस अय्यर ने अपने मास्टरप्लान का किया खुलासा

By Akash Ranjan On October 10th, 2022
IND vs SA : "मैं ऐसा खिलाड़ी नहीं हूं जो गेंदबाज के अनुसार…”, प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने पर श्रेयस अय्यर ने अपनी मास्टरप्लान का किया खुलासा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच 09 अक्टूबर को रांची के (Ranchi) के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम (JSCA International Stadium) में दोपहर 1 बजे से खेला गया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेहमान साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 278 रन बनाये। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 45.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 282 रन बना कर मैच जीत लिया।

भारत की इस जीत में ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का अहम योगदान रहा। इतना ही नहीं बल्कि श्रेयस (Shreyas Iyer) ने तो इस मैच में शतक भी ठोक डाला। साथ वह अंत तक नाबाद भी रहे। जिसके चलते उन्हें “प्लेयर ऑफ़ द मैच” के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। जिसके बाद उन्होंने बड़ा बयान भी दिया है।

श्रेयस अय्यर ने जड़ा अपने वनडे करियर का दूसरा शतक

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में एक दमदार शतक जड़कर भारत को यह मुकाबला जितवाया है। अय्यर ने 111 गेंदों का सामना कर 101,.80 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 113 रन की कमाल की शतकीय पारी खेली है। जिसमें उन्होंने 15 चौके भी जड़े हैं।

यह श्रेयस के वनडे करियर का दूसरा शतक था। जोकि टीम इंडिया के लिहाज़ से बिल्कुल सही समय पर आया। अय्यर ने मुश्किल परिस्थिति में आकर टीम की पारी को संभाला और मैच भी जितवाया। ऐसे में वह “प्लेयर ऑफ़ द मैच” बनने के प्रबल दावेदार भी थे। वहीं अय्यर ने अवॉर्ड जीतने के बाद इस बात का भी खुलासा किया कि आखिर उनके और ईशान किशन के बीच में मैच के दौरान क्या बातचीत हो रही थी।

श्रेयस अय्यर ने बताया अपना मास्टरप्लान

भारतीय टीम के धाकड़ मध्य क्रम के बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में “प्लेयर ऑफ़ द मैच” का खिताब जीतने के बाद इस बात का खुलासा किया कि आखिर वो और ईशान जब बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो उनके बीच में क्या बातचीत हुई। साथ ही उन्होंने अपने खेलने के ढंग को लेकर भी बहुत बड़ा बयान दिया है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा कि,

“जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया तो लगा कि विकेट अच्छा खेल रहा है। मेरे और ईशान के बीच बात यह थी कि गेंद को योग्यता के आधार पर खेला जाए, साझेदारी बनाई जाए। कल एक ट्रेवल डे होने वाला है, और फिर मैच। देखते हैं कि मेरे लिए (अगले गेम के लिए उनकी फिटनेस के बारे में) क्या है। मैं ऐसा खिलाड़ी नहीं हूं जो गेंदबाज के अनुसार बदलता है। मैं वह हूं जो वृत्ति पर बदलता है और खुद पर विश्वास करता है।”

Tags: प्लेयर ऑफ़ द मैच, भारत और साउथ अफ्रीका, श्रेयस अय्यर,