IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईपीएल के स्टार हुए ढ़ेर! पहला मैच 9 रन से जीता साउथ अफ्रीका, संजू सैमसन की पारी गई बेकार

By Akash Ranjan On October 6th, 2022
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईपीएल के स्टार हुए ढ़ेर! पहला मैच 9 रन से जीता साउथ अफ्रीका, संजू सेमसन की पारी गई बेकार

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 06 अक्टूबर को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Sports City) में खेला गया। इस मैच में कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बतौर कप्तान शिखर धवन और टेम्बा बावुमा आमने सामने थे। बता दें कि बारिश की वजह से मैच को 40 ओवर का किया गया था।

इस मैच (IND vs SA) में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 40 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाये। जिसके जवाब में टीम इंडिया (Team India) जिसके जवाब में टीम इंडिया 40ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 240 रन ही बना सकी। और साउथ अफ्रीका ने 9 रन से मैच जीत लिया।

साउथ अफ्रीका की पारी, 40 ओवर में 249/4

टॉस हारने के बाद मलान और डिकॉक ने साउथ अफ्रीका की पारी की शुरुआत की, मलान को पहले ही ओवर में जीवनदान मिला। मोहम्मद सिराज की अच्छी गेंद पर मलान मिस हुए, जिस पर अपील होने पर अंपायर ने नकार दिया। रिव्यु हुआ जिस पर अंपायर फैसले के तहत बल्लेबाज को जीवनदान मिला।

भारत को पहली सफलता दिलाई शार्दुल ठाकुर ने, जिन्होंने 13 ओवर की पहली गेंद पर जनमन मलान (22) को कैच आउट कराया। मलान और डिकॉक ने पहले विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। टीम को दूसरा विकेट भी शार्दुल ठाकुर ने दिलाया, उन्होंने कप्तान तेम्बा बावुमा को सस्ते में पवेलियन भेजा।

चौथे विकेट के लिए क्विंटन डिकॉक और क्लासेन ने 39 रनों की साझेदारी की। क्विंटन डिकॉक अपने अर्धशतक से 2 रन दूर रह गए, उन्हें रवि बिश्नोई ने एलबीडबल्यू आउट किया। 36वें ओवर में डेविड मिलर ने अपना अर्धशतक पूरा किया, उन्होंने 50 गेंदों में इस आंकड़े को छुआ। इसके बाद इसी ओवर में एनरिक क्लासेन ने भी अपनी हाफ सेंचुरी लगाई। क्लासेन ने 52 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

भारत की पारी, 40ओवर में 240/8

भारत के लिए सलामी जोड़ी के रूप में शिखर धवन और शुबमन गिल मैदान पर उतरे, उम्मीद थी कि राइट लेफ्ट कॉम्बिनेशन वाली ये जोड़ी अच्छी शुरुआत दिलाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। शुबमन गिल तीसरे ओवर में 3 रन बनाकर आउट हो गए, उन्हें कागिसो रबाडा ने बोल्ड किया। इसके बाद वेन पार्नेल ने दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (4) को बोल्ड किया। दोनों सलामी जोड़ी 8 के स्कोर पर पवेलियन लौटी।

ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने शुरूआती झटकों से टीम को उबारा और अच्छी साझेदारी की, हालांकि दोनों ने रनों की गति को कम रखा लेकिन विकेट बचाए रखे। किशन और गायकवाड़ ने तीसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। ऋतुराज गायकवाड़ 17वें ओवर में स्टंप आउट हुए। गायकवाड़ ने 42 गेंदों में 19 रन बनाए। ईशान किशन स्पिन गेंदबाज केशव महाराज का शिकार बने, उन्होंने 20 रन की पारी खेली।

संजू सैमसन और अय्यर ने जड़ा अर्धशतक

51 रनों पर 4 विकेट गवाने के बाद टीम इंडिया दबाव में आ गई थी, जिसे कम किया संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर की साझेदारी ने। दोनों ने मिलकर 67 रन जोड़े। श्रेयस अय्यर अपना अर्धशतक लगाकर पवेलियन लौटे, अय्यर ने 37 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 50 रन बनाए। इसके बाद संजू सैमसन ने संभलकर बल्लेबाजी की और शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर पारी को धीरे धीरे आगे बढ़ाया।

अंतिम ओवरों में सैमसन ने अपने गियर बदले और 49 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। शार्दुल ने अंतिम समय में तेज अंदाज में रन बटोरे, लेकिन 38वें ओवर में कवर के ऊपर से मारते हुए कैच आउट हो गए। शार्दुल ठाकुर ने 31 गेंदों में 33 रन बनाए, इसके बाद आए कुलदीप यादव पहली ही गेंद पर कैच आउट हो गए।

IND vs SA: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

साउथ अफ्रीका प्लेइंग 11 : जनमन मालन, क्विंटन डिकॉक, तेम्बा बावुमा, एडेन मार्क्रम, एनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, विन पार्नेल, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी नागिदी, तबरेज शम्सी।

भारत की प्लेइंग 11 : शिखर धवन, शुबमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, आवेश खान।

Tags: इकाना क्रिकेट स्टेडियम, भारत और साउथ अफ्रीका, वनडे सीरीज,