IND vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में जीता टॉस! चुनी पहले गेंदबाज़ी, शिखर धवन की कप्तानी में ऐसी है टीम इंडिया

By Akash Ranjan On October 6th, 2022
IND vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में जीता टॉस! चुनी पहले गेंदबाज़ी, शिखर धवन की कप्तानी में ऐसी है टीम इंडिया

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज़ अब समाप्त हो गई है, जिसमें भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। वहीं अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की ही वनडे सीरीज़ भी खेली जानी है, जिसका आगाज़ 6 अक्टूबर गुरुवार को लखनऊ (Lucknow) के एकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में होने वाला है।

इस दौरान टीम इंडिया (Team India) की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हाथों में होगी, जबकि अफ्रीकी टीम का नेतृत्व टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) करेंगे। ऐसे में दोनों टीमें पहले वनडे मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज़ की अच्छी शुरुआत करना चाहेंगी।

भारत ने पहले वनडे में जीता टॉस! चुनी पहले गेंदबाज़ी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका का दबदबा हमेशा से ही इंटरनेशनल क्रिकेट में रहा है। दोनों टीमों ने साल 1992 से अब तक 87 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें भारत ने 35 मुकाबले जीते हैं तो वहीं 49 जीत के साथ प्रोटियाज का एक निश्चित ऊपरी हाथ है। इस दौरान 3 मैच बिना किसी परिणाम के छोड़ दिए गए थे।

पहले बताई गई संख्या में भारत ने घर पर 15 बाहर 10 और साउथ अफ्रीका ने अपने घरेलू मैदान पर 25 और भारत में 13 मुकाबले जीते हैं। जाहीर है हेड टू हेड के आंकड़ों केअनुसार साउथ अफ्रीका निश्चित रूप से भारत के लिए बड़ा खतरा हो सकती है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, अवेश खान, मोहम्मद सिराज।

साउथ अफ्रीका: यानेमन मालन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, फेहलुकवेओ, प्रिटोरियस, पार्नेल, महाराज, रबाडा, शम्सी।

Tags: एकाना स्टेडियम, भारत और साउथ अफ्रीका, वनडे सीरीज,