IND vs RSA: दक्षिण अफ्रीका की टीम ने करो या मरो मैच में भारतीय टीम को 3 विकेट से हराया, भारत का विश्व कप 2022 में सफर खत्म

By Aditya tiwari On March 27th, 2022

महिला विश्व कप 2022 (WOMEN WORLD CUP 2022) में आज भारतीय टीम (INDIAN TEAM) करो या मरो मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने के लिए उतरी. जहाँ पर मिताली राज (MITHALI RAJ) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम ने 50 ओवर में 274 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA) की टीम ने 3 विकेट से कर लिया और रोमांचक मुकाबले में जीत गई गई. जिससे भारतीय टीम विश्व कप से बाहर हो गई.

भारतीय टीम ने बनाया 274 रनों का बड़ा स्कोर

MITHALI RAJ

 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के लिए शेफाली वर्मा (SHEFALI VARMA) ने 53 रनों के बेहद अहम पारी खेली. जबकि उनका साथ देते हुए स्मृति मंधाना (SMRITI MANDHANA) ने 71 रनों के बेहद शानदार पारी खेली है. जिसके कारण भारतीय टीम को बहुत अच्छी शुरूआत मिली. हालांकि यस्तिका भाटिया आज के मैच में मात्र 2 रन ही जोड़ सकी.

नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए आई कप्तान मिताली राज (MITHALI RAJ) ने 68 रनों की बेहद अहम पारी खेली. वहीं उपकप्तान हरमनप्रीत कौर (HARMANPREET KAUR) ने अपनी फॉर्म को जारी ऱखते हुए 48 रन बनाए. जिसके बाद कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकड़ा पार नहीं कर सका. जिसके बाद भी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 274 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका के लिए सबनम इस्माइल ने 2 विकेट तो वहीं मसाबटा क्लास ने भी 2 विकेट अपने नाम किया.

रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हारा भारत

INDIAN WOMEN TEAM

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत अच्छी नहीं रही लीजेल ली 6 रनों पर रन आउट हो गई. लेकिन उसके बाद लौरा वुलवराट् ने 80 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं लारा गुड्ल ने भी 49 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान सुने लुस (SUNE LUUS) ने भी 22 रन जोड़े. जबकि मीगन डू प्रीज (MIGNON DU PREEZ) ने भी 51 रनों की पारी खेली.

जबकि मेरीजेन कैप ने भी 21 रन बनाए. जिसके बाद भी दक्षिण अफ्रीका की टीम 275 रन बना गई. भारत के लिए हरमनप्रीत कौर (HARMANPREET KAUR) ने 2 विकेट तो वहीं राजेश्वेरी गायकवाड़ ने भी 2 विकेट लिया. इस हार के साथ ही भारतीय टीम (INDIAN TEAM) का सफर विश्व कप 2022 में खत्म हो गया. जबकि वेस्टइंडीज की टीम क्वालीफाई कर गई.

Tags: भारतीय महिला क्रिकेट टीम, महिला विश्व कप 2022, मिताली राज, हरमनप्रीत कौर,