IND vs RSA: पहले मैच में ये 3 बड़ी गलतियां बनी भारत के हार का कारण, कप्तान ऋषभ पंत से हुई बड़ी गलती

By Twinkle Chaturvedi On June 10th, 2022
IND vs RSA: पहले मैच में ये 3 बड़ी गलतियां बनी भारत के हार का कारण, कप्तान ऋषभ पंत से हुई बड़ी गलती

भारत टीम (INDIA) और टेम्बा बवुमा की साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA)  के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम (ARUN JAITLEY STADIUM)  में शाम 7ः00 बजे से खेला गया। साऊथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। पहले बल्लेबाजी करते टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 212 रनों का लक्ष्य दिया हैं।

लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी साऊथ अफ्रीका को शुरूआती झटके लगे। लेकिन वो उससे उबर भी गए। रसी वन डर डुसेन के 75 और डेविड मिलर के 64 नाबाद पारियों से साऊथ अफ्रीका ने आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। साऊथ अफ्रीका पहला टी-20 मुकाबला 7 विकटों से जीत गई। डेविड मिलर मैन ऑफ द मैच चुने गए।

भारत के पहले टी-20 मैच हारने के पीछे मौजूद रहे ये 3 कारण-

1. गेंदबाजी में नहीं दिखी आक्रमकता

India vs South Africa 1st T20 Highlights: David Miller, Rassie van der Dussen help SA beat IND by seven wickets | Hindustan Times

भारत ने साऊथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी की शुरूआत अच्छी की थी। शुरूआती विकेट के झटकों से साऊथ अफ्रीका को थोड़ी परेशानी हुई। लेकिन रन बनाने में बोर्ड को चलाने में टीम को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो रही थी। साऊथ अफ्रीका का तीसरा विकेट 9वें ओवर में गिरा था।

उसके बाद भारतीय टीम एक भी विकेट निकाल पाने में असक्षम रही। किसी भी गेंदबाजों द्वारा आक्रमकता वाली गेंदबाजी नहीं हुई। भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 43, हर्षल ने 43, अक्षर पटेल 40 और चहल ने तो आज दो ही ओवर गेंदबाजी की। गेंदबाजों में आक्रमकता की कमी भारत के हार का कारण बन गई।

2. ऋषभ पंत का युजवेंद्र चहल को डेथ ओवर के लिए रखना

IND vs WI | Worked on bowling side-arm when I was away from Team India, reveals Yuzvendra Chahal

आज के मैच का आखिरी ओवर युजवेंद्र चहल ने डाला। ओवर की पहली ही गेंद में रसी वन डर डुसेन ने चौका मार कर अपने टीम को मैच जीता दिया। अगर हम देखें तो चहल आखिरी ओवर पूरा भी डालते तब भी आज के मैच में उनकी 3 ओवर की ही गेंदबाजी रहती। आज चहल ने मात्र 2.1 ओवर ही गेंदबाजी की हैं।

चहल के ओवर बड़े कीमती होते हैं। अगर उनको डेथ ओवरों से पहले अगर गेंद थमाई जाती तो शायद वो मैच पलटते दिख सकते थे। यहां ऋषभ पंत से बड़ी गलती यह हुई की उन्होने आज चहल को सिर्फ 3 ही ओवर दिए। बीच में अगर चहल गेंदबाजी करते तो शायद साऊथ अफ्रीका के खिलाफ कुछ प्रेशर टीम बना पाती।

3. डेथ ओवर में नहीं हुई अच्छी गेंदबाजी

IPL Auction 2022: Harshal Patel Returns to RCB For a Massive Rs 10.75 Crore

18वें और 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल ने गेंदबाजी की और अपने ओवर में बहुत ज्यादा रन दे डाले। भुवनेश्वर ने 18 और हर्षल ने 19 रनों की साऊथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को सौगात दे दी। जिससे भारत मैच हार गई। भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल दोनों डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए सक्षम हैं। हर्षल ने आईपीएल में डेथ के ओवरों में रन बचाकर और विकेट निकाल कर टीम को कई मैच जीतवाए हैं। लेकिन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट कहीं ज्यादा अलग हैं। अगले मैच में भारत को शानदार वापसी करने की जरूरत हैं।

 

Tags: ऋषभ पंत, भारत बनाम साउथ अफ्रीका, भारतीय क्रिकेट टीम, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल,