IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप 2022 में ये खिलाड़ी होगी स्मृति मंधाना की जोड़ीदार, उठाना होगा मौके का फायदा

By Aditya tiwari On March 5th, 2022
स्मृति मंधाना

महिला विश्व कप 2022 (WOMEN WORLD CUP 2022) की शुरूआत न्यूजीलैंड के सरजमीं पर हो चुकी है. जहाँ पर पहले मैच में भारतीय महिला टीम (INDIAN WOMEN TEAM) का सामना पाकिस्तान के खिलाफ 6 मार्च को होने वाला है. पहले मैच में कप्तान मिताली राज (MITHALI RAJ) सलामी बल्लेबाज के रूप में स्मृति मंधाना (SMRITI MANDHANA) के साथ किस खिलाड़ी को मौका देंगी, ये चर्चा का विषय बना हुआ है. मौका मिलने वाले खिलाड़ी को उसका फायदा उठाना होगा.

पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप 2022 में ये खिलाड़ी होगी स्मृति मंधाना की जोड़ीदार

SMRITI MANDHANA

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अनुभवी स्मृति मंधाना (SMRITI MANDHANA) ने आराम लिया था. जिसके कारण 2 युवा खिलाड़ियो को खेलने का मौका मिल रहा था. लेकिन अब मंधाना की टीम में वापसी हो गई हैं. ऐसे में सलामी बल्लेबाजी की बात करें तो स्मृति की जगह पक्की नजर आ रही है. उनकी जोड़ीदार की तलाश अब कप्तान मिताली राज (MITHALI RAJ) कर रही है.

विकल्प के रूप में देखें तो शेफाली वर्मा (SHEFALI VARMA) इस रेस में फिलहाल आगे नजर आती है. वहीं अब तक नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रही यास्तिक भाटिया भी इस दौड़ में फिलहाल नजर आ रही है. लेकिन कप्तान स्मृति के साथ शेफाली को ही मौका दे सकती हैं. इन दोनों की जोड़ी लंबे समय से एक साथ नजर आ रही है.

शेफाली वर्मा को बनाना होगा बड़ा स्कोर

SHEFALI VARMA

लंबे समय से शेफाली वर्मा (SHEFALI VARMA) को बतौर सलामी बल्लेबाज मौका मिल रहा है. लेकिन वो उसके बाद भी बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाई है. जिसके कारण ये उनके लिए एक बेहद अहम स्टेज साबित हो सकता है. उन्हें भी अपने जोड़ीदार स्मृति मंधाना (SMRITI MADHANA) से सीखना होगा कि कैसे अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में बदलना होगा. जिससे पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय महिला टीम (INDIAN WOMEN TEAM) को मजबूत बढ़त मिल सके. ऐसा करने से पूरे टूर्नामेंट में उनकी लय बन जाएगी.

Tags: महिला विश्व कप 2022, मिताली राज, शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना,