IND vs PAK : “कोहली को अब संन्यास ले लेना चाहिए”, रास नहीं उतर रही किंग कोहली की पारी, अब शोएब अख्तर ने दे डाली संन्यास की सलाह

By Akash Ranjan On October 26th, 2022
IND vs PAK : “कोहली को अब संन्यास ले लेना चाहिए”, रास नहीं उतर रही किंग कोहली की पारी, अब शोएब अख्तर ने दे डाली सन्यास की सलाह

विराट कोहली (VIRAT KOHLI) की धुआंधार पारी की बदौलत भारत ने रविवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) के महामुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से धो डाला। विराट कोहली ने इस मैच में 82 रनों की नाबाद धमाकेदार पारी खेलकर पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन ली। टीम इंडिया और विराट कोहली के हाथों पिटने के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स बौखलाए हुए हैं।

मैच के बाद से ही पाकिस्तानी क्रिकेटर्स बेतुका बयान दे रहे है, इसी कड़ी में पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक बड़ा ही बेतुका बयान दिया है। उन्होंने किंग कोहली को संन्यास लेने की सलाह दे डाली है।

शोएब अख्तर ने विराट कोहली को दी संन्यास की सलाह

एशिया कप में अपनी पुरानी फॉर्म हासिल करने के बाद से ही कोहली का बल्ला रन उगला रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ भी कोहली ने एक छोर पर विकेट पर टिक कर बल्लेबाज़ी की और टीम को जीत हासिल करवा कर ही दम लिया। इस पारी की वजह से कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। विराट की इस शानदार पारी पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने यू-ट्यूब वीडियो के जरिये प्रतिक्रिया दी है। उन्होने कहा,

“मेरे हिसाब से उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने जीवन की सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने इस तरह खेला, क्योंकि उन्हें आत्मविश्वास था कि वह ऐसा करेंगे। वह एक धमाके के साथ वापस आ गए हैं। मैं चाहता हूं कि वह T20I से संन्यास ले लें। क्योंकि मैं नहीं चाहता कि वह अपनी पूरी ऊर्जा T20I क्रिकेट में लगाएं।”

अपनी एनर्जी को वनडे में लगाना होगा

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कोहली के संन्यास लेने की बाद के साथ ही टी20 फॉर्मेट के बजाय सिर्फ वनडे फॉर्मेट पर अपना फोकस लगाने की बात कही है. उन्होंने कहा,

“आज की तरह इसी तरह की प्रतिबद्धता के साथ वह वनडे क्रिकेट में तीन शतक लगा सकते हैं। टूर्नामेंट के सबसे हाईवोल्टेज मैच में भारतीय टीम पिछड़ गई थी, लेकिन कोहली ने अकेले ही भारत को जीत दिलाने की ठान ली थी।

किंग कोहली ने अकेले जीताया मैच

भारत पकिस्तान मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। तेज गेंदबाज अर्शदीप ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को सस्ते में पवेलियन लौटाया। इसके बाद इफ्तिखार अहमद ने अर्धशतकीय पारी के साथ पारी को संभाला। उन्होंने 51 रन बनाये। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ टिक कर बल्लेबाजी कर सका और टीम 159 का स्कोर ही बना सकी।

भारत की तरफ से अर्शदीप और हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट अपने नाम किये। 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत काफी खराब रही। रोहित शर्मा (Rohit Sharma), केएल राहुल सस्ते में अपना विकेट गवां बैठे।

सूर्यकुमार से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो भी एक चौका लगाकर आउट हो गये। तालमेल की कमी से अक्षर पटेल भी रन आउट हो गये। इसके बड़ा हार्दिक पांड्या और विराट कोहली (Shoaib Akhtar) ने पारी को संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को शानदार जीत दिलवाई।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, विराट कोहली, शोएब अख्तर,