IND vs PAK: पाकिस्तान के फखर जमान ने दी खेल भावना की मिसाल, बिना किसी अपील के लौटे पवेलियन, देखें VIDEO

By Akash Ranjan On August 29th, 2022
IND vs PAK: पाकिस्तान के फखर जमान ने दी खेल भावना की मिसाल, बिना किसी अपील के लौटे पवेलियन, देखें VIDEO

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का दूसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला गया जहाँ टीम इंडिया ने इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की। टॉस जीतकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले गेंदबाजी का निर्णय किया।

बल्लेबाजी करने के लिए आई पाकिस्तान की टीम को दूसरा विकेट स्टार बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) के रूप में लगा। बाबर के आउट हो जाने के बाद जहां पाकिस्तानी फैंस को उनसे बड़ी और शानदार पारी की उम्मीद थी, वहीं वह टीम के लिए 10 रन की पारी खेल आवेश खान (Avesh Khan) की गेंद पर आउट हो गए।

फखर जमान हुए आवेश खान के सामने फ्लॉप

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का दूसरा मुकाबला खेला गया। पहले गेंदबाजी करने आई भारतीय टीम पहले टीम ने कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) का विकेट लिया, वहीं आवेश खान (Avesh Khan) ने फखर जमान (Fakhar Zaman) के रूप में भारत को दूसरी सफलता दिलवाई।

आवेश ने फखर को पाक टीम की पारी के छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट किया। भारतीय तेज गेंदबाज ने इस ओवर में फखर जमान (Fakhar Zaman) को अतिरिक्त बाउंस के साथ शॉर्ट गेंद डाली, जिसपर बल्लेबाज शॉर्ट जड़ना चाहते थे।

लेकिन ऐसा नहीं हुआ और गेंद उनके बल्ले से लगकर दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) के हाथों में चली गई। हालांकि, न तो गेंदबाज ने अपील की और न ही कार्तिक ने। मगर फखर ने खुद को आउट करार दिया और खेल भावना दिखाई। पावरप्ले की समाप्ति पर यानी पहले छह ओवर के बाद पाकिस्तान दो विकेट के नुकसान पर 43 रन बना सकी।

यहाँ देखें वीडियो

ऐसा रहा मैच का हाल


एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला गया। इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आज़म (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 147 रन पर ढेर हो गई और भारत को जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में टीम इंडिया ने हार्दिक और जडेजा की धमाकेदार पारी के दम पर 19.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए।

Tags: आवेश खान, एशिया कप 2022, फखर जमान, भारत और पाकिस्तान,