IND vs NZ: बारिश में ग्राउंड स्टाफ के साथ मैदान पर काम करने उतरे सूर्यकुमार यादव, नजारा देख फैंस भी हुए खुश! देखें VIDEO

By Akash Ranjan On November 27th, 2022
सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है। जहां न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में सूर्या ने चमक बरकरार रखी और वनडे में भी अपना बेस्ट प्रदर्शन देने की कोशिश कर रहे है। बता दें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच को बारिश की वजह से रद्द कर दीया गया है।

लेकिन इसी बीच एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सूर्यकुमार यादव ने बिना खेले ही फैंस का दिल जीत लिया है। दरअसल सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने ग्राउंडमैन से बातचीत कर अपने स्वभाव से हर किसी को प्रभावित कर लिया है। आइये दिखाते है सूर्या की ये लेटेस्ट वीडियो।

यह भी पढ़ें : IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत की गलती के कारण 7 विकेट से हारा भारत, टॉम लॉथम के आगे मजबूर भारतीय गेंदबाज

सूर्यकुमार यादव ने दूसरे वनडे मैच में जीता फैंस का दिल

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) न्यूज़ीलैंड दौरे पर काफी अच्छी फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। मध्यक्रम में सूर्या अक्सर मैच विनिंग पारियां खेलकर फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचते रहे हैं। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में खेलने से पहले ही फैंस का दिल जीत लिया। बता दें सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में आज भारतीय पारी के लगभग 5 ओवर पूरे होने के बाद बारिश की वजह से मैच को बीच में ही रोकना पड़ा था। यहां तक कि मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए 50 ओवर से घटाकर इसे 29-29 ओवर का कर दिया गया था।

हालांकि मैच दोबारा शुरू होने से पहले ग्राउंड मेंस ने मैदान का निरीक्षण किया और उसे सुखाने के लिए काफी मेहनत कर रहे थे। ऐसे में उनके इस काम में सूर्यकुमार यादव ने भी स्टाफ के साथ हाथ बंटाया और ग्राउंड्समैन की गाडी में बैठ कर मैदान को करीब से देखते हुए नजर आये। इस दौरान सूर्या (Suryakumar Yadav) को काफी गंभीरता से इस काम को समझते हुए देखा गया। इसका अंदाजा आअप वायरल हो रही वीडियो को देखकर लगा सकते हैं।

यहाँ देखें वीडियो

भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे हुआ रद्द

दरअसल, हैमिल्टन में बीते दिन से ही खूब बारिश हो रही है। वहीं 27 नवंबर को भी ये बारिश जारी रही और मैच में विलेन साबित हुई। बारिश के चलते पहले टॉस प्रक्रिया में देर हुई, फिर चलते मैच को बीच में ही रोक दिया गया। हालांकि जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो नियमों में क्यों बदलाव हुए। 50 ओवर का यह मुकाबला अब 29 ओवरों में खेलने का ऐलान किया गया था।

लेकिन लगातार बारिश की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया। वहीं, अब दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 30 तारीख को खेला जायेगा। उसमे टीम इंडिया अगर हार जाती है या बारिश से मैच रद्द हो जाता है तो न्यूजीलैंड इस सीरीज को जीत जाएगी।

Tags: सूर्यकुमार यादव,