IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत की गलती के कारण 7 विकेट से हारा भारत, टॉम लॉथम के आगे मजबूर भारतीय गेंदबाज

By Akash Ranjan On November 25th, 2022
भारत

टी20 सीरीज को 1-0 से जीतने के बाद भारतीय टीम (Indian Team) अब न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। जिसका आगाज़ आज यानी 25 नवंबर को सुबह 7 बजे से ईडन पार्क (Eden Park Stadium) स्टेडियम में हो हो चूका। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं भारतीय टीम की कामना इस सीरीज में शिखर धवन के हांथो में है।

वहीं पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाये।जिसके जवाब में मेजबान न्यूजीलैंड की टीम 47.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 309 रन बना कर इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है। न्यूजीलैंड की इस जीत के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से आएगी हो चली है।

यह भी पढ़ें : NZ vs IND: हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम की जीताया सीरीज लेकिन फिर भी करते रहे गलती, कमी को नहीं किया दूर

भारत की पारी, 50 ओवर में 306/7

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने धीमी, लेकिन ठोस शुरुआत की। पहले विकेट के लिए कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने 124 रन की साझेदारी की। इसके बाद दोनों बल्लेबाज एक ही ओवर में आउट हो गए। यहां से न्यूजीलैंड को वापसी का मौका मिल गया। श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने 32 रन की साझेदारी कर भारत को मुश्किल से उबारा, लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन ने एक ही ओवर में पंत और सूर्यकुमार को आउट कर कीवी टीम को मैच में वापस ला दिया।

इसके बाद श्रेयस ने सैमसन के साथ 94 रन की साझेदारी कर भारत का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया। अंत में वाशिंगटन सुंदर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचा दिया। भारत के लिए सबसे ज्यादा 80 रन श्रेयस अय्यर ने बनाए।  सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया. ये बड़ी गलती भारतीय टीम को भारी पड़ गई.

शिखर धवन 72 और शुभमन गिल 50 रन बनाकर आउट हुए। संजू सैमसन ने 36 रन की पारी खेली। अंत में वाशिंगटन सुंदर ने 16 गेंद में 37 रन की तूफानी पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, एडम मिल्ने को एक विकेट मिला। हालांकि, साउदी काफी महंगे साबित हुए उन्होंने 10 ओवर में 73 रन लुटा दिए।

न्यूजीलैंड की पारी, 47.1 ओवर में 309/3

307 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी फिन एलेन और डेवोन कॉन्वे ने की। दोनों बल्लेबाजों ने धीमी शुरुआत की। 35 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा। शार्दुल ठाकुर ने फिन एलेन को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। एलेन ने 25 गेंद में 22 रन बनाए। इसके बाद
68 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा।

उमरान मलिक ने डेवोन कॉन्वे को 24 रन के स्कोर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। यह उमरान के वनडे करियर का पहला विकेट रहा। अपने पहले वनडे मैच में ही उमरान मलिक ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने डेरिल मिशेल को दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। मिशेल ने 16 गेंद में 11 रन बनाए।

इसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने अपनी टीम को संभाला और विकेट बचाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 54 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए। केन विलियम्सन के बाद टॉम लाथम ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 51 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए। इसके बाद उन्होंने 76 गेंदों पर शतक पूरा किया।

IND vs NZ : दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत की प्लेइंग 11: शिखर धवन (कप्तान), शुबमन गिल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

न्यूजजिलैंड की प्लेइंग 11: फिन एलेन, डेवॉन कॉनवे, केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लेथम (विकेट कीपर), डेरिएल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, एडाम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साऊदी, लॉकी फर्ग्युसन।

Tags: ईडन पार्क, भारत न्यूजीलैंड, भारतीय टीम,