IND vs NZ, STAT: मुकाबले में बने कुल 10 बड़े रिकॉर्ड, हारे हुए मैच में ऑलरांउडर वाशिंगटन सुंदर ने लगा दी रिकॉर्ड्स का लाइन

By Aditya tiwari On January 27th, 2023
वाशिंगटन सुंदर

जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स रांची में आज भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का अहम फैसला किया. जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवरों में 176 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा भारतीय टीम नहीं कर सकी और 21 रनों से मुकाबला हार गई. मैच में कुल 10 रिकॉर्डस बने हैं. जहाँ वाशिंगटन सुंदर ने इतिहास रच दिया है.

मैच में बने 10 रिकॉर्ड, वाशिंगटन सुंदर ने रचा इतिहास

1. डेवॉन कॉन्वे ने आज अपने टी20 करियर का 9वां अर्धशतक लगाया है.

2. डेरिल मिचेल ने आज अपने टी20 करियर का चौथा अर्धशतक जड़ा है.

3. वाशिंगटन सुंदर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं.

4. अर्शदीप सिंह ने टी20आई इतिहास में भारतीय गेंदबाजो द्दारा तीसरा सबसे मंहगा ओवर फेंका है.

5. भारत और न्यूजीलैंड की टीम 23 बार टी20 में आमने-सामने हुई है. जिसमें 12 मैच भारतीय टीम ने जीता तो वहीं न्यूजीलैंड ने 10 मुकाबले अपने नाम किया है. वहीं एक मैच टाई रहा है.

6. न्यूजीलैंड ने इस टी20 मैच में 2 ओवर मेडन डाली, जिसमें पहला ओवर मिचेल सैंटनर ने तो वहीं दूसरा ओवर लॉकी फर्गुसन ने डाला.

7. वाशिंगटन सुंदर ने टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला अर्धशतक जड़ा है.

8. बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या लगातार दूसरी बार टी20 सीरीज का पहला मुकाबला हारे हैं, पिछले बार जब वो सीरीज का पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ हारे थे तो सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था.

9. वाशिंगटन सुंदर चौथे भारतीय खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने एक ही मैच में 2 विकेट लेने के साथ ही अर्धशतक भी जड़ा है.

10. T20Is में भारत में भारत के खिलाफ टोटल <200 का बचाव करने वाली टीमें
NZ चेन्नई 2012 द्वारा 167
NZ नागपुर 2016 द्वारा 126
न्यूजीलैंड राजकोट 2017 द्वारा 196
न्यूजीलैंड रांची 2023 द्वारा 176

Tags: वाशिंगटन सुंदर,