IND vs NZ, STAT: महामुकाबले में बने कुल 8 बहुत बड़े रिकॉर्ड, कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने रचा इतिहास

By Aditya tiwari On January 21st, 2023
रोहित शर्मा (विराट कोहली)

शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम रायपुर में टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच ODI सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. जिसमें रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का बड़ा अहम फैसला किया. जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम 108 रनों पर सिमट गई. जिस लक्ष्य का पीछा टीम इंडिया ने 8 विकेट करके मैच के साथ सीरीज भी अपने नाम कर लिया. मुकाबले में कुल 8 बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं. जहाँ रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है.

मैच में बने कुल 8 बड़े रिकॉर्ड, रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने रचा इतिहास

1. भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 115 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 57 मैच जीते हैं तो वहीं न्यूजीलैंड ने 50 मुकाबले अपने नाम किया है. इस बीच 1 मैच टाई हुआ तो वहीं 7 मैच बेनतीजा रहा है.

2. रोहित शर्मा ने आज अपने वनडे करियर का 48वां अर्धशतक जड़ा है.

3. भारतीय टीम ने लगातार 7वां वनडे मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया है. भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है.

4. ईशान किशन ने आज वनडे क्रिकेट में अपने 50 चौके पूरे कर लिए हैं.

5. मोहम्मद शमी ने घरेलू मैदान पर वनडे क्रिकेट में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं.

6. रोहित-गिल इस सीजन में ओपनिंग कर रहे हैं
143, 33, 95, 60, 72

7. भारत के खिलाफ 5वें विकेट की गिरावट पर सबसे कम स्कोर
15/5 न्यूजीलैंड रायपुर 2023 *
26/5 इंग्लैंड द ओवल 2022
29/5 पाक कोलंबो 1997
30/5 जिम हरारे 2005

8. 5वें विकेट की गिरावट पर न्यूजीलैंड का न्यूनतम स्कोर
15/5 बनाम भारत रायपुर 2023*
18/5 बनाम श्रीलंका कोलंबो 2001
20/5 बनाम बान मीरपुर 2010
21/5 बनाम ऑस्ट्रेलिया फरीदाबाद 2003

Tags: भारत बनाम न्यूजीलैंड, रोहित शर्मा, शुभमन गिल,