श्रीलंका के खिलाफ टी20 में फ्लॉप होने के बाद इन गेंदबाजों का टीम से कट सकता है पत्ता, कोच और कप्तान की बढ़ी मुसीबत

By Tanu Chaturvedi On January 10th, 2023
हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया ने साल 2023 के पहले हफ्ते में में श्रीलंका के साथ टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की ये 19वीं जीत है। अब टीम को श्रीलंका के साथ वनडे मैच खेलना है। लेकिन इससे पहले टीम में डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी को लेकर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या की मुसीबत बढ़ गई है।

फ्लॉप रहे ये गेंदबाज

श्रीलंका सीरीज में वैसे तो टीम इंडिया ने जीत की बाजी मार ली लेकिन टीम को ये जीत अच्छी बल्लेबाजी के दम पर मिली है। गेंदबाजी में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का हाथ कुछ तंग नजर आया। अर्शदीप सिंह ने दूसरे टी20 मैच में पांच नो बॉल डाली। इसके बाद मैदान में हार्दिक पांड्या का अर्शदीप सिंह पर गुस्सा करने का वीडियो भी वायरल हुआ था।

वहीं, उमरान मलिक ने विरोधी टीम पर रन लुटाकर विकेट लिए। चहल ने अपने पिछली परफॉर्मेंस के हिसाब से सीरीज में प्रदर्शन नहीं किया। हार्दिक पांड्या ने टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं दिया। ऐसे में डेथ ओवर में कौन सा गेंदबाज टीम इंडिया के लिए अच्छी गेंदबाज कर सकता है, ये कोच और कप्तान दोनों को परेशान करने वाला विषय है।

सलामी बल्लेबाज नहीं कर पाए कमाल

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज की जोड़ी वैसे तो रोहित शर्मा और केएल राहुल की रही है। लेकिन श्रीलंका सीरीज में बीसीसीआई ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया था। टीम की सलामी जोड़ी शुभमन गिल और ईशान किशन को बनाया गया। ये दोनों ही खिलाड़ी इस दौरान कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं दे पाए। इससे टीम को काफी नुकसान हुआ। टी20 सीरीज के तीसरे मैच में अगर सूर्यकुमार यादव के बल्ले से शतक नहीं निकलता तो टीम बड़े स्कोर का टारगेट विरोधी टीम को न दे पाती और फ्लॉप हो जाती। फिलहाल गेंदबाज और सलामी बल्लेबाज वनडे में किसे सौंपी जाएगी, ये देखना दिलचस्प होगा।

Tags: अर्शदीप सिंह, टीम इंडिया, न्यूजीलैंड सीरीज, शुभमन गिल,