IND vs NZ: प्लेइंग-XI में नहीं दी जगह फिर भी मैदान पर उतर कर संजू सैमसन ने जीता दिल, बारिश में दौड़कर की ग्राउंड स्टॉफ की मदद, देखें VIDEO

By Akash Ranjan On November 27th, 2022
संजू सैमसन

न्यूज़ीलैंड के (India vs New Zealand) खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया। रविवार यानी 27 नवंबर को हैमिल्टन के सेडन पार्क (Seddon Park Stadium) मेंन तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया।

लेकिन लगतार हो रही बारिश की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया। वहीं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। बता दें कि दूसरे वनडे मैच में संजू को प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई थी लेकिन उन्होंने अपनी दरियादिली से सबका दिल जरूर जीता।

यह भी पढ़ें : IND vs NZ: “संजू सैमसन नहीं तो मैच पूरा नहीं”, फैंस ने बीसीसीआई को फिर बुरी तरह से घेरा, जमकर न्यूजीलैंड का उड़ा रहे हैं मजाक

बारिश में दौड़ कर ग्राउंड स्टॉफ की मदद करने पहुंचे संजू सैमसन

दरअसल, न्यूजीलैंड और भारत (NZ vs IND) के दूसरे वनडे मैच में जब बारिश ने खलल डाली तो संजू सैमसन (Sanju Samson) की दरियादिली ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। मैच के बीच में जब बारिश आई तो हैमिल्टन में संजू ग्राउंड स्टाफ की मदद करते दिखे, जो यह साफ़ दर्शाता है कि वो कितने विनम्र व्यक्ति हैं।

बता दें कि दूसरे वनडे में अतिरिक्त गेंदबाज खिलाने की वजह से संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका नहीं मिल पाया। उनकी जगह दीपक हुड्डा को मौका दिया गया। पहले वनडे में संजू ने शानदार 36 रन की शानदार पारी खेली थी।

यहाँ देखें वीडियो

भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे हुआ रद्द

दरअसल, हैमिल्टन में बीते दिन से ही खूब बारिश हो रही है। वहीं 27 नवंबर को भी ये बारिश जारी रही और मैच में विलेन साबित हुई। बारिश के चलते पहले टॉस प्रक्रिया में देर हुई, फिर चलते मैच को बीच में ही रोक दिया गया। हालांकि जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो नियमों में क्यों बदलाव हुए। 50 ओवर का यह मुकाबला अब 29 ओवरों में खेलने का ऐलान किया गया था।

लेकिन लगातार बारिश की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया। वहीं, अब दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 30 तारीख को खेला जायेगा। उसमे टीम इंडिया अगर हार जाती है या बारिश से मैच रद्द हो जाता है तो न्यूजीलैंड इस सीरीज को जीत जाएगी।

Tags: भारत बनाम न्यूजीलैंड, संजू सैमसन,