IND vs NZ: “संजू सैमसन नहीं तो मैच पूरा नहीं”, फैंस ने बीसीसीआई को फिर बुरी तरह से घेरा, जमकर न्यूजीलैंड का उड़ा रहे हैं मजाक

By Akash Ranjan On November 27th, 2022
न्यूजीलैंड

भारत और न्यूजीलैंड (IND sv NZ) के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में बारिश ने कई घंटों तक मुकाबला रोके रखा। बता दें दूसरा वनडे हैमिल्टन के सेडॉन पार्क (Seddon Park Stadium) में खेला जा रहा था, जहां बारिश के चलते भारतीय टीम की पारी के 4.5 ओवर में मुकाबला रोकना पड़ा।

हालांकि बारिश के बंद होते ही मुकाबला 50 ओवर से 29 ओवर रखने का फैसला लिया गया। जिसके बाद भारतीय टीम की बल्लेबाजी फिर से शुरु हुई, लेकिन 12.5 ओवर के बाद मैच को फिर से रोकना पड़ा, बारिश ने इस मैच का मजा किरकिरा कर दिया और अंत में मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया।इसके बाद से ही ट्विटर पर फैंस टीम के मज़े लेने लगे, और जम कर मीम्स शेयर कर रहे है।

यह भी पढ़ें : IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मुकाबले में भी चलेगा उमरान मालिक का जादू या बल्लेबाज़ लेंगे ख़बर? जानें पिच रिपोर्ट

भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे हुआ रद्द

दरअसल, हैमिल्टन में बीते दिन से ही खूब बारिश हो रही है। वहीं 27 नवंबर को भी ये बारिश जारी रही और मैच में विलेन साबित हुई। बारिश के चलते पहले टॉस प्रक्रिया में देर हुई, फिर चलते मैच को बीच में ही रोक दिया गया। हालांकि जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो नियमों में क्यों बदलाव हुए। 50 ओवर का यह मुकाबला अब 29 ओवरों में खेलने का ऐलान किया गया था।

इसके आलवा इनिंग ब्रेक महज 10 मिनट का ड्रिंक्स ब्रेक को हटा दिया गया था। साथ ही भारत कीवी टीम के लिए जो टारगेट सेट करता उसको डीएलएस मेथड के जरिए रिवाइज्ड किया जाता। मेजबान टीम को जीत के लिए रिवाइज्ड टारगेट को ही हासिल करना होता। लेकिन लगातार बारिश की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया।

वहीं, अब दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 30 तारीख को खेला जायेगा। उसमे टीम इंडिया अगर हार जाती है या बारिश से मैच रद्द हो जाता है तो न्यूजीलैंड इस सीरीज को जीत जाएगी।

बारिश की वजह से मैच रद्द होने पर फैंस ने लिए मज़े

 

Tags: टीम इंडिया, भारत और न्यूजीलैंड,