IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज से पहले आई बुरी ख़बर! टीवी पर नहीं दिखाए जाएंगे मैच, इस OTT पर होगा LIVE स्ट्रीमिंग

By Akash Ranjan On November 17th, 2022
भारत

भारतीय क्रिकेट टीम (INDIAN CRICKET TEAM) आईसीसी टी20 विश्व कप-2022 (T20 WORLD CUP) के बाद न्यूजीलैंड पहुंच गई है। न्यूजीलैंड दौरे पर भारत को तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत 18 नवंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज से होगी।

इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पंड्या (HARDIK PANDYA) करेंगे। रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और विराट कोहली (VIRAT KOHLI) जैसे कई खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया है। वहीं इस सीरीज से पहले भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर है कि इस सीरीज का लाइव टेलेकास्ट टीवी पर नहीं आएगा। ऐसे में भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज सीरीज को लाइव कहा देखा जा सकता है आइये इस आर्टिकल के द्वारा जानते है।

यह भी पढ़ें : NZ vs IND : भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए मेज़बान न्यूजीलैंड स्क्वाड का हुआ ऐलान, बोल्ट-गुप्टिल को दिखाया बाहर का रास्ता

भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

टी20 सीरीज कब से शुरू हो रही है?

3 मैचों की टी20 सीरीज 18 नवंबर से शुरू हो रही है। दूसरा मैच 20 जबकि अंतिम मुकाबला 22 नवंबर को खेला जाएगा।

वनडे सीरीज की शुरुआत कब से?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 25 नवंबर से शुरू हो रही है। दूसरा मैच 27 और अंतिम मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा।

सीरीज का प्रसारण कहां होगा?

मैच का लाइव प्राइम वीडियो पर होगा। 5 भाषाओं हिंदी, इंग्लिश, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू में फैंस के लिए मैच की कमेंट्री उपलब्ध रहेगी।

मोबाइल पर कैसे देखें लाइव?

मोबाइल पर मैच देखने के लिए प्राइम वीडियो की मेंबरशिप होना जरूरी है। इसके अलग-अलग रेट तय किए गए हैं। यूजर प्राइम वीडियो एप या उसकी वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करके मैच देख सकते हैं।

टीवी पर कैसे देखा जा सकता है मैच?

इसके लिए भी प्राइम वीडियो की मेंबरशिप जरूरी है। इसके रेट मोबाइल के मुकाबले महंगे हैं। स्मार्ट टीवी पर इंटरनेट के द्वारा मैच का मजा लिया जा सकता है। इसके अलावा सेट-टॉप बॉक्स और स्ट्रीमिंग डिवाइस की मदद से भी टीवी पर मैच देख सकते हैं।

NZ vs IND : टी20 के लिए दोनों टीमों की फुल स्क्वाड

भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर और उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर।

Tags: भारत बनाम न्यूजीलैंड, भारतीय क्रिकेट टीम, लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स,