IND vs NZ: शुभमन गिल के तूफान में उड़ गई न्यूजीलैंड की टीम, गेंदबाजो ने 168 रनों से हराकर रच दिया इतिहास, सीरीज भी जीती
भारतीय टीम बनाम न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जिसमें हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 20 ओवरों में 4 विकेट पर 234 रनों के स्कोर पर पंहुचा दिया. जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम 66 रनों पर ही सिमट गई और भारतीय टीम ने 168 रनों से मुकाबले के साथ सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया.
भारतीय टीम ने दिया था 235 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही, सलामी बल्लेबाज ईशान किशन मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने मात्र 63 गेंदो में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 126 रनों की पारी खेली. जिसमें 12 चौके और 7 छक्के भी शामिल थे. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे राहुल त्रिपाठी ने भी सिर्फ 22 गेंदो में ही 44 रनों की आक्रामक पारी खेली.
जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे. सूर्यकुमार यादव ने भी 13 गेंदो में 2 छक्के की मदद से 24 रन बनाए. अंत में कप्तान हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदो में 30 रन बनाए. जिसके कारण ही भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाने के बाद 234 रन बना दिए. न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल, ब्लेयर टिकनर, ईश सोढ़ी और डेरिल मिचेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत जीता एक और सीरीज
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी बुरी तरह से फेल हो गई. सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने सिर्फ 3 रन बनाए तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे ने मात्र 1 रन बनाए. नंबर 3 के बल्लेबाज मार्क चैपमैन तो अपना खाता भी नहीं खोल सके. वहीं ग्लेन फिलिप्स 2 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. ईश सोढ़ी और लॉकी फर्गुसन भी खाता खोलने में फेल रहे.
डेरिल मिचेल ने लड़ाई लड़ते हुए जरूर 35 रन बनाए. लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिल पाया. जिसके कारण ही उनकी टीम 168 रनों से हार गई. इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने 4 विकेट हासिल किया. अर्शदीप सिंह और शिवम मावी ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. उमरान मलिक ने भी 2 विकेट झटका.
Tags: डेरिल मिचेल, भारत बनाम न्यूजीलैंड, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या,