IND vs NZ : ‘आगे जाकर मैं गेंदबाजी के और विकल्प….’ न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने किया खुलासा, बताया क्यों नहीं की गेंदबाज़ी

By Akash Ranjan On November 20th, 2022
हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज जीत के साथ किया। सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द होने के कारण इस सीरीज का कोई निर्णय निकलने के लिए यह मैच दोनों टीमों के बीच खेला जाना ज़रूरी था।

वहीं, दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया (TEAM INDIA) ने कीवियों को 65 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है। आइये जानते हैं कि दूसरे टी20 मुकाबले में भारत की जीत के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें : IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में जीता टॉस! चुनी पहले गेंदबाज़ी, हार्दिक पंड्या की कप्तानी में ऐसी है प्लेइंग-11

हार्दिक पंड्या ने सूर्यकुमार यादव को दिया जीत का श्रेय

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने 51 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 111 रन बनाये। वो भारत की जीत में अहम कड़ी साबित हुए। मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से बातचीत के दौरान भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने सूर्या की तारीफ करते हुए कहा कि,

‘इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। सभी ने बल्ले से अपना योगदान दिया लेकिन निश्चित रूप से सूर्या की वो पारी काफी खास थी। अगर सूर्या ने 30 रन एक्स्ट्रा नहीं बनाये होते तो हम 170-175 का स्कोर ही बना पाते।’

गेंदबाजी के विकल्प तलाश रहे कप्तान हार्दिक

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने आगे कहा,

‘गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और वो आक्रमक मानसिकता के साथ खेले। हालांकि, इसका मतलब हर गेंद पर विकेट लेना नहीं है, लेकिन गेंद के साथ आक्रामक होना जरूरी है। पिच बहुत गीली थी, इसलिए गेंदबाजों को श्रेय जाता है। मैंने काफी गेंदबाजी की है, आगे जाकर मैं गेंदबाजी के और विकल्प देखना चाहता हूं।’

ऐसा रहा मैच का हाल

भारत (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team`) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज यानी रविवार 20 नवंबर को बे ओवल क्रिकेट ग्राउडं पर खेला गया। सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द होने के कारण इस सीरीज का कोई निर्णय निकलने के लिए यह मैच दोनों टीमों के बीच खेला जाना ज़रूरी था।

वही इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाये। जिसके जवाब में मेजबान न्यूजीलैंड की टीम 18.5 ओवर में 126 रनो पर ऑल आउट हो गई। जिस वजह से टीम इंडिया ने इस मैच को 65 रनो से जीत लिया है।

Tags: टी20 सीरीज, भारत और न्यूजीलैंड, हार्दिक पंड्या,