IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में जीता टॉस! चुनी पहले गेंदबाज़ी, हार्दिक पंड्या की कप्तानी में ऐसी है प्लेइंग-11

By Akash Ranjan On November 20th, 2022
न्यूजीलैंड

भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज का आग़ाज़ा बीते शुक्रवार यानी 18 नवंबर से हो चूका है। लेकिन दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। ऐसे में इस सीरीज में बचे दोनों मैचों को जीतना होगा तभी सीरीज कोई एक टीम जीत पायेगी। वहीं इस सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया (TEAM INDIA) की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सौंपी है। जबकि न्यूजीलैंड को केन विलियमसन (Kane Williamson) संभलेंगे।

यह भी पढ़ें : NZ vs IND: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच 18 नवंबर को, आंकड़ो के आधार पर जानिए किसका पलड़ा है भारी?

न्यूजीलैंड ने जीता टॉस,चुनी पहले गेंदबाज़ी

भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम पहला मैच जीतकर सीरीज में अच्छी शुरुआत करना चाहेगी। जो टीम पहला मैच जीतेगी उसके सीरीज जीतने के चांस बढ़ जाएंगे और आने वाले 2 मैचों में हारने वाली टीम के मुकाबले दबाव कम होगा। विश्वकप की निराशा को भूल दोनों टीमें आगे बढ़ना चाहेगी, आपको याद दिला दें कि दोनों टीमें विश्वकप के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुई थी।

इस सीरीज से पहले भारत और किवी टीम के बीच कुल 6 टी20 सीरीज खेली गई थी। टी20 मुक़ाबलों में दोनों टीमें एक ही स्थान पर नजर आ रही है। अभी तक हुए मैचों में भारत और न्यूजीलैंड ने एक दूसरे के खिलाफ 9-9 मैच जीते हैं।

IND vs NZ : भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टी20 का प्रसारण अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा। मैच प्राइम वीडियो ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगा। कोई दूसरा प्राइवेट टीवी चैनल इस सीरीज का ब्रॉडकास्ट नहीं कर रहा है।

IND vs NZ : दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारतीय टीम: ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज

किवी टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरेल मिचेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।

Tags: टीम इंडिया, भारत बनाम न्यूजीलैंड, हार्दिक पांड्या,