IND vs NZ: भारत- न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच में बारिश बनी विलेन, डकवर्थ लुइस के तहत ड्रा हुआ तीसरा टी20! टीम इंडिया ने 1-0 से जीती सीरीज

By Akash Ranjan On November 22nd, 2022
टीम इंडिया

भारत (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और फाइनल मैच आज मंगलवार यानी 22 नवंबर को खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मैकलीन पार्क (McLean Park) स्टेडियम में दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा। बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और टिम साऊदी (Tim Southee) आमने सामने थे।

वही इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 19.4 ओवर में 160 रन बना कर ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में मेहमान टीम इंडिया ने 9ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना कर खेल ही रही थी कि बारिश ने दस्तक दे दी, और मैच को रोकना पड़ा। इसके बाद बारिश तेज़ होती चली गई और अंपायर ने मैच को ड्रा घोषित कर दिया। जिसका मतलब भारत ने इस सीरीज को 1-0 से जीत लिया है।

यह भी पढ़ें : IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे मैच में जीता टॉस! चुनी पहले बल्लेबाज़ी, हार्दिक पंड्या ने प्लेइंग-XI में कर दिया बदलाव

न्यूजीलैंड की पारी, 19.4 ओवर में 160 रन पर ऑल आउट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत खराब रही थी। अर्शदीप सिंह ने पारी के दूसरे ओवर में न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। उन्होंने फिन एलन को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। एलेन तीन रन बना सके। इसके बाद मार्क चैपमैन को सिराज ने अर्शदीप के हाथों कैच कराया। चैपमैन 12 रन बना सके।

डेवोन कॉन्वे और ग्लेन फिलिप्स ने इसके बाद न्यूजीलैंड की पारी संभाली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 63 गेंदों में 86 रन की साझेदारी निभाई। कीवी टीम ने 16वें ओवर में दो विकेट गंवाकर 130 रन बना लिए थे। कॉन्वे और फिलिप्स दोनों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आठवां अर्धशतक लगाया। न्यूजीलैंड की टीम मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के आगे ढह गई है।

भारत ने कीवी टीम की पारी को 19.4 ओवर में 160 रन पर समेट दिया। एक वक्त कीवी टीम ने 17वें ओवर में तीन विकेट गंवाकर 146 रन बनाए थे। इसके बाद सिराज और अर्शदीप ने कहर बरपाया। आखिरी 14 रन बनाने यानी 146 से 160 रन तक पहुंचने में न्यूजीलैंड ने सात विकेट गंवा दिए। अर्शदीप और सिराज दोनों ने चार-चार विकेट लिए।

भारत की पारी, 9 ओवर में 75/4

भारत के लिए ईशान किशन और ऋषभ पंत ओपनिंग के लिए उतरे। भारतीय टीम की शुरुआत खराब हुई। दूसरे ओवर में ईशान किशन को एडम मिल्ने ने आउट किया था। इसके बाद तीसरे ओवर में टिम साउदी ने लगातार दो गेंदों पर ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेजा। पंत का टी20 में खराब फॉर्म जारी है। वह पांच गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए।

इसकी अगली गेंद पर साउदी ने शॉर्ट बॉल फेंकी और श्रेयस ने स्लिप में नीशम को कैच थमा दिया। श्रेयस गोल्डन डक का शिकार हुए। सातवें ओवर में 60 रन के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा। ईश सोढ़ी ने सूर्यकुमार यादव को ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच कराया। वह 10 गेंदों में 13 रन बना सके। सूर्या अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगा सके।

IND vs NZ : दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत की प्लेइंग-XI: ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हूडा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-XI: फिन एलेन, डेवॉन कॉनवे (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिएल मिचेल, जेम्स नीशाम, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, ल्योकी फर्गुसन।

Tags: टी20 सीरीज, भारत और न्यूजीलैंड, मैकलीन पार्क,