IND vs NZ: रायपुर में खेला जाने वाला दूसरा वनडे मैच हो सकता है रद्द, वजह जानकर फैंस रह जायेंगे हैरान

By Tanu Chaturvedi On January 20th, 2023
टीम इंडिया

टीम इंडिया इन दिनों न्यूजीलैंड टीम के साथ वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को मात दी थी। अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने पहला वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। हैदराबाद में खेला गया सीरीज का पहला वनडे हाई-स्कोरिंग मैच रहा जिसमें टीम इंडिया को अंतिम ओवर में जीत मिली। अब दोनों टीमों के खिलाड़ी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगे।

छत्तीसगढ़ में मौसम बन सकता है विलेन

टीम इंडिया के खिलाड़ी भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे 21 जनवरी को खेला जाना है। इस मैच को जीतते ही मेजबान टीम 3 मैचों की सीरीज पर कब्जा जमा लेगी। एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, 21 जनवरी को रायपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं, रात को तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।

राहत की बात है कि खेल के दिन और उससे पहले के दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है। फैंस के लिए खुश होने की बात है कि मौसम खेल में बाधा नहीं बनेगा। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने हिमाचल प्रदेश से पिच क्यूरेटर सुनील चौहान को ऑब्जर्वर के तौर पर रायपुर भेजा है। ऐसा कहा जा रहा है कि पिच पर थोड़ी घास रखी जाएगी।

शुभमन गिल ने लगाई डबल सेंचुरी

रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाड़ी अच्छा परफॉर्मेंस देंगे, ऐसा फैंस सोच रहे हैं। वहीं, पहले मैच में शुभमन गिल ने डबल सेंचुरी लगाई थी। इसके बाद उन्हें 200 क्लब में शामिल कर लिया गया। शुभमन अपनी शानदार पारी के कारण काफी चर्चा में हैं। उस मुकाबले में कुल 686 रन बने थे। विस्फोटक ओपनर शुभमन गिल (208) के दोहरे शतक की बदौलत भारत ने 8 विकेट पर 349 रन बनाए थे। ये मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किया है।

Tags: टीम इंडिया, न्यूजीलैंड सीरीज, शुभमन गिल,