IND vs NZ: रोहित शर्मा दूसरे वनडे मुकाबले में इन 11 खिलाड़ियो को देंगे मौका, टीम से इस प्लेयर को कर देंगे बाहर

By Adeeba Siddiqui On January 20th, 2023
IND vs NZ

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है. सीरीज का पहला मैच खेला जा चुका है और इसमें बाजी भारत ने मारी थी. इसी के साथ भारतीय टीम सीरीज में 1–0 की बढ़त पर आगे बनी हुई है. वहीं अब 21 जनवरी को इस सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. ये मैच रायपुर में खेला जाना है और इसके लिए भारतीय टीम रायपुर पहुंच चुकी है. इस मैच में जहां भारतीय टीम एक और जीत अपने नाम करने की उम्मीद के साथ उतरेगी वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम जीत हासिल कर बराबरी पर आने की कोशिश करती नजर आएगी.

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हाल

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम का जबरदस्त प्रदर्शन देखने मिला. इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन बिलकुल सही रही. वहीं अब परसो यानी 21 जनवरी को वनडे सीरीज का दूसरा मैच है. ऐसे में सवाल ये है की क्या इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने मिलेंगे. कयास हैं की शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में उमरान मलिक को जगह दी जा सकती है. उमरान मलिक की तेज रफ्तार वाली गेंदबाजी बेहद किफायती होती है और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उनकी घातक गेंदबाजी काम करेगी.

ईशान किशन के ऑर्डर में हो सकता है बदलाव

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के दूसरे वनडे मैच में मुमकिन है की ईशान किशन के बैटिंग ऑर्डर को बदलाव जाए. संभव है की उन्हें दूसरे वनडे में पांचवे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाए और चौथे पर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आए. जबकि पहले वनडे मैच में चौथे स्थान पर ईशान किशन आए थे.

पहले वनडे में नहीं रहे थे कारगर

भारतीय टीम के खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है, ऐसा इसलिए बोला जा रहा है क्योंकि उनके द्वारा पहले मैच में प्रदर्शन कुछ खास नहीं था. पहले वनडे में उन्होंने 10 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 54 रन लुटाए थे और बदले में 2 विकेट चटकाए थे.

वहीं बल्लेबाजी करते हुए उनके द्वारा केवल 3 रन जड़े गए थे. अपने इस प्रदर्शन से शार्दुल ठाकुर पहले मैच में भारतीय टीम को काफी भारी पड़े थे. इन्हीं सब को देखते हुए इस बात के चांसेज हैं की कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे में उन्हें भर किया जाएगा.

IND vs NZ: दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर/उमरान मलिक, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, हेनरी शिपले, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर.

Tags: IND vs NZ,