IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के दूसरे टी20 मैच में भी बारिश ने शुरू किया अपने खेल, रद्द होने की कगार पर पहुंच चुकी हैं सीरीज

By Twinkle Chaturvedi On November 20th, 2022
भारत

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 के बाद न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND) और भारत (INDIA) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो चुकी हैं। पहला मैच 18 नवंबर को होने वाला था जो कि बारिश के चलते रद्द हो गया था। सीरीज का दूसरा मैच आज बेय ओवल में दोपहर 12 बजे से खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (KANE WILLIAMSON) ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया हैं। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6.4 ओवर तक 50 रन 1 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं। बारिश ने आज के मैच में भी असर दिखाना शुरू कर दिया हैं।

यह भी पढ़े- IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में जीता टॉस! चुनी पहले गेंदबाज़ी, हार्दिक पंड्या की कप्तानी में ऐसी है प्लेइंग-11

बारिश ने दूसरे मैच में भी डाला खलल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज चल रही हैं। सीरीज का पहला मैच बिना टॉस हुए बारिश के चलते रद्द हो चुका था। आज सीरीज के दूसरे मैच के पहले भी बारिश देखी गई थी लेकिन टॉस समयनुसार पूरा हो चुका था और पहली पारी की शुरूआत भी हो चुकी थी। भारत ने ठीक-ठाक शुरूआत कर 6.4 ओवर में 50 रन 1 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे। ईशन किशन 28 रन और सूर्यकुमार यादव 6 रन पर नाबाद हैं।

बारिश ने आज के दूसरे मैच में भी अपना कहन बरपा दिया हैं जिसके चवलते मैच अब रद्द होने की कागर पर पहुंच चुका हैं। मौसम रिपोर्ट के अनुसार आज माऊंट माऊंगानुई जहां आज का मैच खेला जा रहा हैं वहां 90 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई थी। अब अगर बारिश नही रूकी थी मैच रद्द ही किया जा सकता हैं।

भारत और न्यूजीलैंड की ऐसी सीरीज से फैंस हैं खफा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली यह सीरीज धमाकेदार होने वाली थी लेकिन बारिश ने पूरा मजा खराब करने का काम किया हैं। फैंस आईसीसी को मैच आयोजित करने के लिए कोसते हुए नजर आ रहे हैं। क्योंकि हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी हमने बारिश के चलते मैचों को खराब होते देखा था। अब द्विपक्षीय सीरीजों में भी ऐसा हो रहा हैं जिसके चलते फैंस सोशल मीडिया में अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़े- अर्शदीप सिंह की तरह ये 5 युवा धुरंधर गेंदबाज भी भारतीय टीम के लिए मचा सकते हैं धमाल, बनेंगे अगले सुपरस्टार

Tags: आईसीसी, केन विलियम्सन, भारत बनाम न्यूजीलैंड, हार्दिक पांड्या,