IND vs NZ: हैदराबाद में कल शुरू होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला? जानिए कब और कहां खेले जायेंगे मैच, देखें पूरा शेड्यूल

By Adeeba Siddiqui On January 17th, 2023
IND vs NZ (टीम इंडिया)

IND vs NZ: भारत और श्रीलंका के बीच की सीरीज का समापन हो चुका है. अब कल से यानी 18 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच की इस वनडे सीरीज के बाद दोनो को एक दूसरे के साथ टी20 सीरीज भी खेलनी है. भारत एक और जहां श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल कर मैदान में उतरने वाली है वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड भी पाकिस्तान को मात देते हुए भारत से भिड़ने आ रही है. ऐसे में एक बात को साफ है की ये सीरीज बेहतरीन होने वाली है और काफी रोमांचक भी.

कब और कहाँ होगा मैच ?

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी और इसके बाद दोनो के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी. कल यानी 18 जनवरी को वनडे सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा वनडे 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा और तीसरा और आखिरी मैच 24 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा.

वहीं इसके बाद दोनो टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी जिसका आगाज 27 जनवरी को पहला मैच रांची में खेला कर होगा. इस सीरीज का दूसरा मैच 29 को लखनऊ में खेला जाएगा और सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

कहाँ देख सकेंगे मैच ?

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच की वनडे सीरीज का सारा मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा. इस सीरीज के सभी मैचों को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात करें तो मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जायेगी.

IND vs NZ: दोनो देशों की वनडे स्क्वाड

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.

न्यूजीलैंड : टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, डग ब्रेसवेल, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, एच शिप्ली.

Tags: IND vs NZ, रोहित शर्मा,