IND vs NED: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और नीदरलैंड्स के बीच मैच में क्या बारिश करेगी मज़ा ख़राब? जानें सिडनी की मौसम रिपोर्ट

By Akash Ranjan On October 27th, 2022
IND vs NED: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और नीदरलैंड्स के बीच मैच में क्या बारिश करेगी मज़ा ख़राब? जानें सिडनी की मौसम रिपोर्ट

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान पर बेहतरीन जीत दर्ज करने के बाद, टीम इंडिया (Team India) सिडनी (Sydney) सोमवार को पहुंची थी। अब वो अपने दूसरे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के मुकाबले में नीदरलैंड (IND vs NED) से भिड़ेगी। अपने पहले मुकाबले में एक करीबी जीत के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ा होगा। सुपर-12 का यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

भारतीय टीम ने मेलबर्न में खेले गए अपने मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को 4 विकेट से हराया। इस मुकाबले में विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने 53 गेंदों में 82 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। वहीं, नीदरलैंड्स को सुपर-12 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों 9 रन से हार का सामना करना है। ऐसे आइये जानते है दोनों टीमों के बीच इस मैच की मौसम रिपोर्ट के बारे में।

भारत बनाम नीदरलैंड्स मैच की मौसम रिपोर्ट

अगर सिडनी के मौसम की बात करें तो आज यानी मंगलवार को वहां तकरीबन दो घंटे की मूसलाधार बारिश की चेतावनी है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के समय के अनुसार वहां शाम 4 बजे से 6 बजे तक तेज आंधी-तूफान का भी अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही बारिश की संभावना तकरीबन 66 से 70 प्रतिशत तक बनी हुई है।

तकरीबन 48 घंटे बाद यहीं टीम इंडिया को अपना दूसरा मैच खेलना है। एक्यू वेदर के मुताबिक अभी तक तो गुरुवार का मौसम साफ रहने की जानकारी है। लेकिन बादल मैदान पर छाए रहेंगे और यह काले बादल कब बारिश में बदल जाएं यह कोई भी नहीं बता सकता।

IND vs NED मैच को फ्री में कैसे देखें?

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारत के दूसरे मैच का Disney+ Hotstar पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क मैच का सीधा प्रसारण करेगा। सभी मैच उपर्युक्त प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। हालांकि, प्रशंसकों को मैच देखने के लिए सदस्यता की आवश्यकता होगी।

जो प्रशंसक सदस्यता के लिए भुगतान नहीं करना चाहते हैं या मैच का प्रसारण करने वाले चैनल की सदस्यता नहीं लेना चाहते हैं, वे Jio, Airtel और Vi रिचार्ज योजनाओं के माध्यम से डिज्नी प्लस हॉटस्टार सदस्यता का मुफ्त में लाभ उठा सकते हैं।

IND vs NED : दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल / रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।

नीदरलैंड संभावित प्लेइंग 11: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, बास डी लीड, स्कॉट एडवर्ड्स, रूलोफ़ वैन डेर मेर्वे/शरीज़ अहमद, लोगान वैन बीकी, टिम प्रिंगल, पॉल वैन मीकेरेन, फ्रेड क्लासेन।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, भारत बनाम नीदरलैंड्स, मौसम रिपोर्ट,