AUS vs SL: “प्‍लान बस यही था कि मैदान में जाकर …” टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक ठोकने के बाद मार्कस स्टोइनिस ने दिया बड़ा बयान

By Akash Ranjan On October 25th, 2022
AUS vs SL : "प्‍लान बस यही था कि मैदान में जाकर ..." टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक ठोकने के बाद मार्कस स्टोइनिस ने दिया बड़ा बयान

टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) के सुपर 12 के ग्रुप ए में मंगलवार यानी 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (AUS vs SL) के बीच मुकाबला खेला गया था। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिए हैं। इसके साथ ऑस्ट्रेलियाई (Australia) बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने टी20 वर्ल्डकप में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के बाद सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया हैं।

स्टोइनिस ने मात्र 17 गेंदों में अपना अर्धशतक (Fastest Fifty in T20 World Cup) पूरा कर लिया है। मैच जीतने के बाद स्टोइनिस को प्लेयर ऑफ़ द मैच से नवाज़ा गया है। इस अवार्ड को जीतने के बाद स्टोइनिस ने बयान भी दिया है।

मार्कस स्टोइनिस ने ठोका दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्डकप में मार्कस स्टोइनिस ने अब तक की दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा है। इससे पहले साल 2007 में भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने 12 गेंदों में ये कारनामा कर दिखाया था। उस दौरान युवराज ने छह गेंदों में छह छक्के भी जड़े थे। इसके साथ ही श्रीलंका के खिलाफ मार्कस स्टोइनिस ने भी इस कारनामे को पूरा करने में 17 गेंदे ली है और टी20 वर्ल्डकप में सबसे तेज अर्धशतक मानने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गए है।

टी20 वर्ल्डकप में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी

12 – युवराज सिंह (भारत) 2007
17 – स्टेफन मायबर्ग (नीदरलैंड) 2014
17 – मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया) 2022

मार्कस स्टोइनिस का बयान

टी20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup) में ऑस्ट्रेलिया को जीत का स्वाद मार्कस स्टोइनिस ने चखा दिया है। जिस वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच से नवाज़ा गया, जिसके बाद उन्होंने कहा कि,

“प्‍लान बस यही था कि मैदान में जाकर रन बनाने हैं, लेकिन आज मैं दरअसल नर्वस था, घर में खेल रहा था और कई परिवार और दोस्‍त यहां पर थे। हम यहां पर इंग्‍लैंड के ख‍िलाफ खेले थे, यह बेहतरीन पिच है और यह खूबसूरत मैदान है। हम इंग्‍लैंड के खिलाफ एमसीजी में खेलेंगे और यह बहुत मजबूत टीम है।”

“हमने इस खेल को समाप्त कर दिया और एमसीजी (शुक्रवार को) में इंग्लैंड से खेलने के लिए तत्पर हैं। वे स्पष्ट रूप से एक बहुत अच्छी टीम हैं, इसलिए हम अपना होमवर्क फिर से करेंगे, आराम करें, कल उड़ान भरें और वहां के लिए चलेंगे।”

Tags: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका, टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup), मार्कस स्टोइनिस,