IND vs HK: भारत और हांगकांग के बीच मैच में क्या बारिश करेगी मज़ा ख़राब? जानिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की मौसम रिपोर्ट

By Akash Ranjan On August 31st, 2022
IND vs HK: भारत और हांगकांग के बीच मैच में क्या बारिश करेगी मज़ा ख़राब? जानिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की मौसम रिपोर्ट

भारत और हांगकांग (India vs Hong Kong) के बीच एशिया कप (Asia Cup 2022) का चौथा मैच बुधवार को यानी 31 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा। जोकि हांग कांग का पहला मैच होगा। वहीं भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी थी।

ऐसे में अगर टीम इंडिया (Team India) हांग कांग के खिलाफ जीत जाती है तो वह सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर लेगी। दूसरी और हांग कांग अपने अभियान का आगाज़ भारत के खिलाफ जीतकर करना चाहेगी। तो आइये जानते हैं कि इस रोमांच से भरे मुकाबले (IND vs HK) में मौसम की भूमिका क्या रहने वाली है।

भारत और हांगकांग मैच की मौसम रिपोर्ट

भारत और हांग कांग (IND vs HK) के बीच दुबई में खेले जाने वाले मुकाबले के मौसम की बात की जाए तो, मुकाबले के दौरान बारिश का कोई नामो निशान नहीं है। हालांकि आसमान में बादलों के ढकाव की पूरी उम्मीद की जा रही है। मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे ही शुरू होगा।

मैच डे वाले दिन न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और उच्चतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। जबकि ह्यूमिडिटी 39 प्रतिशत होगी। बहरहाल, बुधवार को बारिश के आसार बिलकुल नहीं है। ऐसे में मैच बिना किसी रुकावट के पूरा होगा, इस बात की पूरी संभावना है।

भारत और हांगकांग के बीच हेड टू हेड

भारत और हांग-कांग (IND vs HKG) नियमित एक दूसरे के खिलाफ खेलने वाली टीमों में नहीं है। अबतक दोनों देशों की टीमों के बीच एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। प्रतिष्ठित एशियाई टूर्नामेंट में दोनों ही दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ है, जिसमें साफ तौर पर टीम इंडिया का दबदबा रहा है।

एशिया कप (2008 और 2018) में दोनों पक्ष दो बार आमने-सामने हुए थे। दोनों ही मैचों में भारतीय टीम ने हांग-कांग को एकतरफा मैचों में मात दी है। हेड टू हेड के आंकड़ों से साफ जाहिर है कि IND vs HKG मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम हांग-कांग से कोंसो आगे हैं।

लेकिन टी20 फॉर्मेट में किसी भी टीम को हल्के में आंकना बड़ी भूल हो सकती है, सिर्फ एक खिलाड़ी या कुछ गेंदों का फेरबदल मैच में निर्णायक भूमिका निभा सकता है। टीम इंडिया के दल में अनुभवी और मैच विनर खिलाड़ी है तो वहीं हांग-कांग भी क्वालीफायर राउंड से विजय रथ पर सवार होते हुए एशिया कप 2022 में पधारी है। ऐसे में दोनों ही टीमों को जीत के लिए मैदान पर अपना 100 प्रतिशत देने की आवश्यकता होगी।

भारत और हांग कांग मैच की संभावित प्लेइंग XI

हांगकांग टीम : यासीम मुर्तजा, निजाकत अली, बाबर हयात, किंचित शाह, एजाज़ खान, स्कॉट मैकेचनी, जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफ़र,आयुष शुक्ला।

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।

Tags: एशिया कप 2022, भारत और हांगकांग, मौसम रिपोर्ट,