IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर भारत की टीम में इस खिलाड़ी की अचानक हुई एंट्री, गिल के साथ करेंगे पारी की शुरआत

By Akash Ranjan On June 27th, 2022
IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर भारत की टीम में इस खिलाड़ी की अचानक हुई एंट्री, गिल के साथ करेंगे पारी की शुरआत

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच एक जुलाई से 5 दिवसीय टेस्ट मैच खेला जाने वाला है। इस टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हांथो में थी। लेकिन अभ्यास मैच के तीसरे दिन ही रोहित शर्मा Covid19 का शिकार हो गए। जिसके बाद उन्हें टीम से अलग क्वार्टाइन कर दिया गया है।

रोहित शर्मा की फिटनेस कर बीसीसीआई पूरी तरह से नजर बनाए हुआ है, उम्मीद ये है कि रोहित शर्मा एक जुलाई से पहले फिट हो जायेगे। लेकिन अगर रोहित शर्मा फिट नहीं हो पाते हैं। उस दशा में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को बतौर सलामी बल्लेबाज इंग्लैंड भेजा गया है। जो शुभमन गिल (Shubham Gill) के साथ सलामी बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।

मयंक अग्रवाल हुए इंग्लैड के लिए रवाना

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England cricket team) के खिलाफ पिछले सत्र के बचे एकलौते टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (India national cricket team) यूके पहुंच चुकी है। जिसके बाद भारतीय टीम ने चार दिन के अभ्यास मैच में भी भाग लिया। हालांकि ये मैच ड्रा रहा। लेकिन मैच के तीसरे दिन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का covid-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है।

जिसके बाद रोहित शर्मा को टीम से अलग होना पड़ा है। टीम में केएल राहुल (KL Rahul) पहले ही इंजर्ड होकर बाहर है अब रोहित शर्मा भी खेल तक स्वस्थ होंगे या नहीं ये साफ नहीं है। इस दशा में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को इंग्लैंड से टेस्ट मैच में बैक अप सलामी बल्लेबाज के तौर पर जुड़ने के लिए भेजा गया है।

रोहित शर्मा की फिटनेस पर बनी है नजर

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फिटनेस कर लगातार नजर बनाए रखी जा रही हैं। रोहित शर्मा एक जुलाई को मैच से पहले स्वस्थ हो जायेगे, इसी उम्मीद की जा रही है। प्रोटोकॉल के तरह रोहित शर्मा को अलग क्वार्टाइन किया गया है और वो पांच दिन तक अलग रहेंगे।जिसके बाद भी अगर उनकी एनटी पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तब तो टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को टीम में शुभमन गिल (Shubham Gill) के साथ बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है।

कप्तानी पर अभी फैसला नहीं

रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में कप्तान कौन होगा? इस बार पर अभी फैसला नहीं किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित शर्मा वापसी कर लेंगे। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कप्तानी की रेस में बने हुए है। ऐसा माना जा रहा है हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी करने के बाद भी ऋषभ पंत नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह कप्तानी की रेस में आगे हैं।

Tags: IND vs ENG, मंयक अग्रवाल, रोहित शर्मा, सलामी बल्लेबाज,