IND vs ENG: इंग्लैंड के सामने दबाव में बुरी तरह से हारी भारतीय टीम, विश्व कप का सफर टीम के लिए हुआ बहुत मुश्किल

By Aditya tiwari On March 16th, 2022
भारतीय टीम

न्यूजीलैंड में खेले जा रहे वनडे विश्व कप (WORLD CUP) में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) का सफर बहुत ज्यादा उतार चढ़ाव भरा रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार वापसी की. आज इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम (INDIAN WOMEN TEAM) ने मात्र 134 रन बनाए. जिसके कारण ही उनको 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय टीम ने की बेहद खराब बल्लेबाजी

SMRITI MANDHANA

टॉस हारने के बाद भारतीय टीम (INDIAN TEAM) पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया मात्र 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. जबकि कप्तान मिताली राज (MITHALI RAJ) जहाँ 1 रन ही बना सकी तो वहीं दीप्ति शर्मा तो अपना खाता भी नहीं खोल पायी. पिछले मैच में शतक जड़ने वाले हरमनप्रीत कौर 14 रन तो वहीं शानदार फॉर्म में चल रही स्मृति मंधाना (SMRITI MANDHANA) ने 35 रन बनाए.

लेकिन नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे. स्नेह राना (SNEH RANA) भी अपना खाता नहीं खोल पाई, जबकि पूजा वस्त्राकार भी 6 रन ही जोड़ सकी. अंत में विकेटकीपर ऋचा घोष ने 33 रन बनाए तो वहीं झूलन गोस्वामी (JHULAN GOSWAMI) ने 20 रन जोड़े. जिसके बाद भी भारतीय टीम (INDIAN TEAM) मात्र 134 रन ही जोड़ सकी. इंग्लैंड के लिए चार्ली डीन ने 4 विकेट तो वहीं आन्या शुर्बसोले ने भी 2 विकेट अपने नाम किया है.

बेहद शर्मनाक अंदाज में हारी भारतीय टीम

JHULAN GOSWAMI

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत बेहद खराब रही. टैमी बंमाउट और डेनी वॉट दोनों ही 1-1 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गई. लेकिन उसके बाद कप्तान हीथर नाईट (HEATHER KNIGHT) ने 53 रन तो नहीं नताली स्कीवर ने 45 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 4 विकेट से मैच में जीत दिला थी.

जिसके साथ ही इंग्लैंड टीम का विजय अभियान चौथे मैच में जाकर शुरू हुआ है. भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के गेंदबाजी पहले 5 ओवरों के बाद बेहद खराब नजर आई. बीच-बीच में विकेट जरूर गिरे लेकिन अंत में जीत इंग्लैड की हुई. भारतीय टीम का सफर अब बेहद मुश्किल नजर आ रहा है. उन्हें अपने अगले तीनों मैच जीतने होंगे.

Tags: भारतीय महिला क्रिकेट टीम, महिला विश्व कप 2022, मिताली राज,