IND vs BAN: “ जब मैं अंदर गया तो थोड़ा दबाव था…”, प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान, खोला अपनी कमबैक का खोल राज़

By Akash Ranjan On November 2nd, 2022
IND vs BAN : “ जब मैं अंदर गया तो थोड़ा दबाव था…”, प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान, खोला अपनी कमबैक का खोल राज़

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ करिश्माई पारी खेलने से लेकर बांग्लादेश के गेंदबाजों की कुटाई करने तक विराट हर रूप में अपने खराब दौर से और भी बेहतर होकर आए हैं।

आज 2 नवंबर को बांग्लादेश और भारत (IND vs BAN) के बीच एडिलेड ओवल स्टेडियम (Adelaide Oval Stadium) में मुकाबला खेला गया।जिसमे विराट कोहली ने ताबड़तोड़ अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। जिसके बाद उन्होंने अपनी पारी को लेकर बयान दिया है।

प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद विराट कोहली का बयान

बीते कुछ वक़्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अबतक 4 मैचों में 3 अर्धशतक जड़ दिए हैं। अपने पुराने अंदाज में लौटते हुए उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 44 गेंदों में 64 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। उन्होंने कहा,

“काफी करीबी मैच था, इतना करीब हम करना नहीं चाहते थे। मेरा बल्ले के साथ अच्छा दिन। जब मैं अंदर गया तो थोड़ा दबाव था। मैं एक खुशहाल जगह पर हूं। मैं इसकी तुलना अतीत से नहीं करना चाहता। जैसे ही मुझे पता चला कि विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में है, मैं अंदर ही अंदर तक मुस्कुरा रहा था।

मैं जो जानता हूं, कि मैं यहां अच्छे क्रिकेटिंग शॉट्स खेल सकता हूं। यह मेरे लिए सिर्फ एक विस्तार है। मुझे इस मैदान पर खेलना पसंद है। यह मुझे घर जैसा महसूस कराता है। जब मैं एडिलेड आता हूं, तो मैं खुद का आनंद लेने और बल्लेबाजी करते रहने के लिए होता हूं।”

ऐसा रहा मैच का हाल

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) में बुधवार यानी 2 नवंबर को एडिलेड ओवल (Adelaide Oval Stadium) में भारत और पड़ोसी देश बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच ज़रूरी मुकाबला खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाये। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी। जिस वजह से भारत ने इस मैच को 5 रनो से जीत लिया है।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, प्लेयर ऑफ़ द मैच, बांग्लादेश और भारत, विराट कोहली,