IND vs BAN : पैसा वसूल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को कराया नागिन डांस, 5 रन से जीत कर टीम इंडिया पहुंची अंक तालिका के टॉप पर

By Akash Ranjan On November 2nd, 2022
भारत

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) में बुधवार यानी 2 नवंबर को एडिलेड (Adelaide) ओवल में भारत और पड़ोसी देश बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच ज़रूरी मुकाबला खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाये। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 16 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी। जिस वजह से बारिश से बाधित मैच भारत ने इस मैच को डकवर्थ लुईस नियम की वजह से 5 रनो से जीत लिया है।

भारत की पारी, 20 ओवर में 184/6

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। कप्तान रोहित आठ गेंद में सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। रोहित के आउट होने की वजह से विराट और राहुल भी संभलकर खेले। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद लोकेश राहुल और विराट कोहली ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों के बीच 67 रन की साझेदारी हुई, लेकिन राहुल अपना अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद ही आउट हो गए।

इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने विराट के साथ मिलकर 38 रन जोड़े। हार्दिक और विराट के बीच 14 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, एक छोर पर विकेट गिरते रहे, लेकिन विराट दूसरे छोर पर रन बनाते रहे और भारत को अच्छे स्कोर तक ले गए। विराट कोहली ने एक बार फिर भारतीय पारी को संभाला। विराट भारत का स्कोर 184 रन तक ले गए। उन्होंने 44 गेंद पर 64 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और एक छक्का निकला।

बांग्लादेश की पारी, 16 ओवर में 145/6

185 रन का पीछा करते हुए बांग्लादेश की बल्लेबाजी शान्तो और लिटन दास ने की। बांग्लादेश की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की। लिटन दास तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 21 गेंद पर अर्धशतक लगा दिया। बांग्लादेश ने पावरप्ले (शुरुआती छह ओवर) में बिना किसी नुकसान के 60 रन बना लिए। बारिश के बाद खेल शुरू होने के तुरंत बाद भारत को बड़ी सफलता मिली। आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने डायरेक्ट थ्रो पर लिटन दास को रनआउट कर दिया।

लिटन ने 27 गेंद पर 60 रन बनाए। बांग्लादेश को दूसरा झटका मोहम्मद शमी ने दिया। उन्होंने नजमुल हुसैन शान्तो को 10वें ओवर की पहली गेंद पर आउट कर दिया। शान्तो 25 गेंद पर 21 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव को कैच थमा दिया। बांग्लादेश को तीसरा झटका अर्शदीप सिंह ने दिया। उन्होंने 12वें ओर की पहली गेंद पर आफिफ हुसैन को आउट कर दिया।

IND vs BAN: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत की प्लेइंग 11 : रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

बांग्लादेश की प्लेइंग 11 : नाजमउत हुसैन, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), आसिफ हुसैन, मुसद्दक हुसैन, नुरुल हसन (विकेट कीपर), यासिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिकुर रहमान।

Tags: अर्शदीप सिंह, टी20 वर्ल्ड कप, भारत बनाम बांग्लादेश, लिटन दास, सूर्यकुमार यादव,