IND vs BAN: सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए रोहित शर्मा चलेंगे सबसे बड़ी चाल, सबसे बड़े हथियार को अब देंगे मौका, टीम में दिखेंगे 3 बड़े बदलाव

By Twinkle Chaturvedi On November 1st, 2022
रोहित शर्मा

रोहित शर्माः  टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में भारत (INDIA) अपना चौथा मुकाबला बांग्लादेश (BANGLADESH) के साथ 2 नवंबर को एडिलेड (ADELAIDE) में दोपहर 1ः30 बजे से खेलते हुए नजर आएगी। भारत अपना पिछला मुकाबला साऊथ अफ्रीका से 5 विकटों से हारकर आ रही हैं। जिसके चलते भारत को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला जीतना बेहद अहम हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भारत मजबूत नजर आती हैं लेकिन विरोधियों को कम समझने की गलती नहीं करनी चाहिए।

बांग्लादेश अपना पिछला मुकाबला जिम्बाब्वे से 3 रनों से जीत कर आ रही हैं। भारत इस वक्त 4 पाइंट्स के साथ दूसरे वहीं बांग्लादेश भी 4 पाइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर हैं। कप्तान रोहित शर्मा पिछले मैच में शर्मनाक हार के बाद टीम में 3 बदलावों के पीछे जाने वाले हैं और वह बदलाव काफी ज्यादा बड़े रहने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं कि रोहित शर्मा टीम में क्या 3 बदलाव करते नजर आएंगे।

1. विराट कोहली करेंगे राहुल की जगह ओपनिंग

भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल (KL RAHUL) पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं। वर्ल़्ड कप के तीन मैचों में अब तक राहुल का बल्ला शांत हैं वह भारत के लिए वह का नहीं कर पा रहे हैं जिनके लिए उनको भेजा जा रहा हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में केएल राहुल को प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता हैं। रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और विराट कोहली (VIRAT KOHLI) पारी की शुरूआत करते हुए नजर आएंगे। विराट कोहली ओपनर के तौर पर बेस्ट हैं जिसके चलते दोनों भारत को शानदार शुरूआत देते हुए नजर आएंगे।

2. दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत की होगी एंट्री

दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) साऊथ अफ्रीका के खिलाफ 6 रन पर आऊट हो गए थे। दिनेश कार्तिक पिछले मैच में साऊथ अफ्रीकी की बल्लेबाजी के दौरान थोड़े चोटिल नजर आ रहे थे जिसके चलते उनकी जगह पर ऋषभ पंत (RISHABH PANT) कीपिंग करते हुए नजर आए थे।

कार्तिक की चोट थोड़ी गहरी ही थी इसलिए उन्हें फील्ड छोड़कर जाना पड़ा। कार्तिक की चोट अब कैसी हैं इसे लेकर कई अपडेट तो नहीं आया हैं। लेकिन कार्तिक के बाहर होने की आशंका जताई जा रही हैं। जिसके चलते अब ऋषभ पंत उनको प्लेइंग 11 में रिप्लेस करते हुए नजर आएंगे। ऋषभ अब तक वर्ल्ड कप में एक भी मैच खेलते हुए नजर नहीं आए हैं।

3. अक्षर और चहल संभालेंगे स्पिन डिपॉर्टमेंट

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की गेंदबाजी शुरूआत में शानदार थी पहले 10 ओवरों में भारत ने सिर्फ 40 रन दिए थे। जिससे अफ्रीकी टीम संकट में दिख रही थी लेकिन भारत अंत के ओवरों में उसे सही लेकर नहीं रख सकी गेंदबाज कुछ मौके बना तो रहे थे लेकिन वह फील्डर के चलते खराब हो रहे थे। रविचंद्रन अश्विन (R ASHWIN) पिछले मैच में भारत के सबसे महंगे गेंदबाज थे उन्होने 4 ओवरक में 43 रन दे डाले थे।

इस स्पेल के बाद अश्विन की प्लेइंग 11 से छुट्टी साफ-साफ नजर आ रही हैं।अश्विन की जगह टीम में अब युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) की वापसी होती दिख रही हैं। वहीं अक्षर पटेल (AXAR PATEL) जो पिछले मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे वापस से हिस्सा बनते हुए नजर आएंगे।

Tags: अक्षर पटेल, ऋषभ पंत, केएल राहुल, टी20 वर्ल्ड कप 2022, दिनेश कार्तिक, भारत बनाम बांग्लादेश, युजवेंद्र चहल,
Exit mobile version