IND vs AUS: शेफाली वर्मा का का अर्धशतक गया बेकार, तीसरा मैच 22 रनों से हारकर सीरीज में 2-1 से हो गई पीछे

By Adeeba Siddiqui On December 15th, 2022
IND vs AUS

IND vs AUS: भारतीय महिला क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी जहां उसे तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी. बीते दिन यानी 14 दिसंबर को इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में टॉस में बाज़ी मारते हुए भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में भारत के आगे 173 रनों का लक्ष्य खड़ा कर सकी. इस लक्ष्य को चेज करने उतरी भारतीय टीम बुरी तरह फ्लॉप रही और मुकाबला हार गई.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की पारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का बीते दिन अंत हुआ. सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत ने टॉस में बाज़ी मारते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम की पारी का आगाज बेहद निराशाजनक रहा. टीम ने अपना पहला विकेट बेहद जल्दी को दिया. ओपनर बल्लेबाज एलिसा जीन हेली महज 1 रन पर अपना विकेट गवा बैठे.

वहीं दूसरी ओपनर बल्लेबाज एलिसे एलेक्जेंड्रा पेरी ने धमाकेदार पारी खेली हुए अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 75 रनों की पारी खेली. बल्लेबाज ग्रेस मार्गरेट हैरिन ने 41 रनों की पारी खेली. कुल मिला कर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने 173 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखा. ऑस्ट्रेलिया की इस पारी के दौरान भारत की ओर गेंदबाजी करते हुए रेणुका सिंह ने 4 ओवर डालते हुए महज 24 रन गवाए और बदले में 2 विकेट चटकाए. इसके बाद गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने 2, देविका वैघ ने भी 2 विकेट हासिल किए. वहीं अंजली शारवानी ने भी 2 विकेट अपने नाम किया.

IND vs AUS: भारत की पारी

ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए दिए गए 173 रनों के लक्ष्य को चेज करने उतरी भारतीय टीम पूरी तरह फ्लॉप रही. भारत ने अपनी पारी का आगाज कुछ खास नहीं किया. ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना महज 1 रन पर पवेलियन लौट गई. इसके बाद ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने पारी संभालते हुए 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 37 रनों की पारी खेली. इन दोनो बल्लेबाजों की पारी ने भारत की हालत थोड़ी संभाली और मैच में जीत की उम्मीद जगाई.

वहीं इनके बाद बल्लेबाजी करते हुए बाकी सभी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके और न ही इन बल्लेबाजों ने अच्छी पार्टनरशिप निभाई. इसी सब के चलते भारतीय टीम महज 151 रनों का पहुंच सकी और ऑस्ट्रेलिया से 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत की इस पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया की ओर गेंदबाजी करते हुए गेंदबाज डार्सी आर ब्राउन ने 4 ओवर में महज 19 रन गवाए और बदले में 2 विकेट अपने नाम किए. तीसरे मैच में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम 2–1 की बढ़त से सीरीज अपने नाम करने में सफल रही.

Tags: IND vs AUS,