IND vs AUS, STAT REPORT: बारिश से बाधित मैच में बने 6 बड़े रिकॉर्ड, हिटमैन रोहित शर्मा ने रच दिया बहुत बड़ा इतिहास

By Aditya tiwari On September 24th, 2022
IND vs AUS, STAT REPORT: बारिश से बाधित मैच में बने 6 बड़े रिकॉर्ड, हिटमैन रोहित शर्मा ने रच दिया बहुत बड़ा इतिहास

आज नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एशोसिएशन स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें दूसरे टी20 मैच के लिए आमने-सामने हुई. जहाँ रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. बारिश से बाधित होने के कारण मैच सिर्फ 8 ओवर का ही हुआ. जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को 91 रनों का लक्ष्य 8 ओवर में दिया. जिस लक्ष्य का पीछा हिटमैन की टीम ने 6 विकेट से किया. इस मैच में कुल 7 बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं. जहाँ कप्तान रोहित ने इतिहास रच दिया है.

मुकाबले में बने 7 बड़े रिकॉर्ड तो वहीं रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

1. रोहित शर्मा ने आज इतिहास रचते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगा दिए हैं. उन्होंने मार्टिन गुप्टिल ने 171 छक्को को पीछे छोड़ दिया है. हिटमैन रोहित शर्मा ने 175 छक्के पूरे कर लिए हैं.

2. भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने 25 बार आई हैं. जिसमें 14 मैच भारत ने जीता है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैच अपने नाम किया. 1 मैच बेनतीजा भी रहा है.

3. भारतीय टीम ने इस साल टी20 क्रिकेट में 20वीं जीत दर्ज की है. इसी के साथ एक साल में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने के पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

4. सीमित ओवर क्रिकेट में एडम जम्पा ने रिकॉर्ड 8वीं बार किंग विराट कोहली को पवेलियन भेजा है.

5. मध्यक्रम के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और सूर्यकुमार यादव दोनो ही आज गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे हैं.

6. अनुभवी दिनेश कार्तिक ने आज पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्के के साथ खाता खोला है.

7. दिग्गज रोहित शर्मा एक बार फिर से टी20 इंटरनेशनल मैच में नाबाद लौटे हैं.

Tags: एडम जम्पा, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा,