IND vs AUS: मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के दमपर भारतीय टीम ने 6 रनों से जीता अभ्यास मैच, ऑस्ट्रेलिया के सामने पास हुई टीम

By Aditya tiwari On October 17th, 2022
IND vs AUS: मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के दमपर भारतीय टीम ने 6 रनों से जीता अभ्यास मैच, ऑस्ट्रेलिया के सामने पास हुई टीम

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी20 विश्व कप 2022 में अभ्यास मैच के लिए आमने-सामने थी. जहाँ पर आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 186 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा ऑस्ट्रेलिया की टीम नहीं कर सकी और 6 रनों से मैच हार गई. भारतीय टीम की शुरूआत टूर्नामेंट में बेहद शानदार हुई है.

भारतीय टीम ने दिया था 187 रनों का लक्ष्य

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 57 रनों की पारी मात्र 33 गेंदो में खेली. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने इस बीच 15 रन बनाए तो वहीं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली भी 19 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. सूर्यकुमार यादव ने फिर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदो में 50 रनों की शानदार पारी खेली.

हार्दिक पांड्या आज सिर्फ 2 रन ही बना सके. अंत में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने 20 रन बनाए तो वहीं अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने 6-6 रन बनाए. जिसके कारण ही उनकी टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 186 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए केन रिचर्डसन ने 4 विकेट झटके तो वहीं ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क और एश्टन एगर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

ऑस्ट्रेलिया को मिली रोमाचक मैच में हार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाजी करने उतरे मिचेल मार्श ने 18 गेंदो में 35 रन बनाए. जबकि कप्तान आरोन फिंच ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 79 रनों की पारी खेली. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे स्टीवन स्मिथ ने 11 रन तो वहीं मार्कस स्टोइनिस ने मात्र 7 रन ही अपनी टीम के लिए जोड़े.

ग्लेन मैक्सवेल ने 16 गेंदो में 23 रन बनाकर अपने कप्तान की मदद की. अंत में टिम डेविड ने भी 5 रन ही बनाए. जिसके बाद भी उनकी टीम ने मैच 6 रनों से गंवा दिया. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने 3 विकेट तो वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट अपने नाम किया. अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

Tags: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022, आरोन फिंच, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया,