IND vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में क्या विराट कोहली करेंगे भारत के लिए ओपनिंग, कप्तान रोहित ने खुद किया साफ

By Akash Ranjan On September 18th, 2022
IND vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में क्या विराट कोहली करेंगे भारत के लिए ओपनिंग, कप्तान रोहित ने खुद किया साफ

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 20 सितंबर मंगलवार से तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज़ होने वाला है। पहला मुकाबला मोहाली में खेल जाएगा और दोनों ही टीमें वहां पहुंच चुकी हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आज टीम के प्रैक्टिस सेशन से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के लिए लिहाज से इस सीरीज को बहुत महत्वपूर्ण मानते हैं और उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में ओपनिंग करने के सवाल का भी जवाब दिया।

रोहित शर्मा ने विराट कोहली से ओपन कराने पर दी प्रतिक्रिया

रोहित ने विराट कोहली के टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करने पर कहा,

“ T20 World Cup में निश्चित रूप से विराट कोहली बतौर ओपनर हमारे पास एक विकल्प हैं। विराट कोहली ओपनर के रूप में हमारी तीसरी पसंद हैं और वह कुछ मैचों में ओपनिंग करेंगे, लेकिन केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप में हमारे लिए ओपनिंग करेंगे। केएल के प्रदर्शन पर अक्सर किसी का ध्यान नहीं जाता। वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।”

विराट कोहली का ओपनिंग करते हुए आंकड़ा

गौरतलब है कि टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली (Virat Kohli ने बतौर सलामी बल्लेबाज 9 पारियां ही खेली हैं। इस दौरान उनका औसत कमाल का रहा है। किंग कोहली ने ओपनिंग करते हुए 400 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है। उन्होंने अपनी ये पारियां 57.14 के औसत और 161.29 के स्ट्राइक रेट से खेली हैं।

वहीं, अगर उनके तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आंकड़ों को देखे तो उन्होंने 67 पारियों में 27 अर्धशतकों के बदौलत 2623 रन बनाए हैं। इन पारियों में उनका औसत 54.65 और स्ट्राइक रेट 135.07 का रहा। इसके अलावा आईपीएल में एक सीजन में 4 शतक उन्होंने पारी का आगाज करते हुए ही जड़े थे। जिससे साफ हो जाता है कि नंबर-3 से ज्यादा विराट ओपनिंग करते हुए घातक बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, भारत और ऑस्ट्रेलिया, रोहित शर्मा, विराट कोहली,