IND vs AUS: 11 महिने में केवल 2 बार ही आउट हुआ ये शानदार फिनिशर खिलाड़ी, कैंसर को भी हराया, बनाया विश्व विजेता

By Satyodaya On September 27th, 2022
मिचेल स्टॉर्क

IND vs AUS: हमेशा से ही T20 क्रिकेट को बल्लेबाजों को खेल माना जाता है। टी-20 क्रिकेट में जब बल्लेबाज अपनी स्ट्रोक लगाता है तो दर्शक बहुत खुश होते हैं। किसी भी टीम की जीत सुनिश्चित हो जाती है जब उसके पास दुनिया के अच्छे अच्छे फिनिशर होते हैं। एक ऐसा ही खिलाड़ी पिछले 11 महीनों में केवल दोबारा हुआ। यह खिलाड़ी दुनिया के बेस्ट फेस में से एक है इसके बारे में जानते हैं।

क्या है नाम?

यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड है, जो कि खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ t20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। पहले टी-20 मैच में मैथ्यू वेड ने 21 गेंदों में 45 रन बनाए। उनकी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत भी पाई, तो वहीं दूसरे टी-20 मैच में 20 गेंदों में 43 रन हासिल किए। तीसरे मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए और केवल एक ही रन बना पाए।

11 महीनों में केवल दो बार ही हुए आउट

बीते साल टी20 वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। इस खिताब को दिलाने में वेड ने बहुत भूमिका निभाई थी। सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी की बॉल पर 4 छक्के लगाए थे, बीते साल t20 वर्ल्ड कप के बाद के लिए स्टार विकेटकीपर 8 इंनिग्स खेल चुका है जिसमें दो बार वो आउट हुए। इस मैचों में वेड ने 188 रन हासिल किए। इस समय इनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है।

16 साल में हुआ था कैंसर

जब वेड केवल 16 साल के थे, तब टेस्टिकुलर कैंसर का शिकार हुए थे। उन्हें कीमोथेरेपी से अपने को ठीक करना पड़ा था,जिसके बाद उन्होंने कैंसर को मात दी थी। 19 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट खेलना चालू किया।ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर तीनों ही फॉर्मेट में अपना स्थान बनाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने 36 टेस्ट मैच का पांचवा वनडे मैच t20 मैच खेले हैं।

इसे भी पढ़ें-Rohit Sharma विराट की विनिंग पारी पर हार बैठे दिल, कुछ इस तरह मनाया भारत की जीत का जश्न, वायरल हुआ VIDEO

Tags: ऑस्ट्रेलिया, टी-20 क्रिकेट, मैथ्यू वेड,