Ind vs Aus: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच मंगलवार को, जानें कब कहाँ और फ़्री में कैसे देखें LIVE मुक़ाबला

By Akash Ranjan On September 19th, 2022

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन टी20 सीरीज का पहला मैच मंगलवार यानी 20 सितंबर को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Punjab Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा। ख़ास बात है कि मोहाली में टीम इंडिया (Team India) कभी हारी नहीं है लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम को बिलकुल भी हल्के में नहीं लिया जा सकता। ऐसे में मुकाबला टक्कर का होने की पूरी उम्मीद है। तो आइये जानते है दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स के बारे में।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

25वीं बार है जब भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 फॉर्मेट में आमने सामने होगी। इससे पहले हुए मुकाबलों में 13 बार भारत और 9 बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है। मोहाली में भी भारत का रिकॉर्ड अच्छा है, इससे पहले दोनों के बीच यहां एकमात्र मैच 2016 में खेला गया था। तब भारत ने 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराया था। उस मैच में विराट ने नाबाद 82 रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए थे। ऑस्ट्रेलिया ने भी यहां एक मैच जीता है। उसने 2016 में न्यूजीलैंड को यहां शिकस्त दी थी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला मैच कब और कहाँ खेला जायेगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला टी20 मैच 20 सितंबर को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला मैच कितने बजे से खेला जायेगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले मैच में टॉस शाम 7 बजे और 7:30 से खेल शुरु होगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का लाइव प्रसारण कहा देंखे?

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का सीधा प्रसारण स्टार स्पॉट्स नेटवर्क के चैनल पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा इस सीरीज का आंनद आप डीडी स्पोर्ट्स पर ले सकते हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध होगी और इसके लिए आपको सब्स्क्रिप्शन लेना होगा।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज स्कॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (WK), दिनेश कार्तिक (WK), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद, शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया टीम: आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, टिम डेविड, एस्टोन अगर, कैमेरॉन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड, एडाम जेम्पा, जोश हेजलवुड, केन रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस।

Tags: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया,