IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 15 खिलाड़ियो को मिला मौका तो टीम इंडिया का फाइनल में पंहुचना तय, 2 दिग्गजों की होगी वापसी

By Adeeba Siddiqui On January 2nd, 2023
IND vs AUS

IND vs AUS: भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सीरीज खेलनी है. वहीं इन दोनो साथ अपनी सीरीज के अंत के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होना है. सीरीज में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होने वाली है. वहीं इसी के साथ भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी संभवता इस सीरीज से वापसी करते नजर आएंगे.

रोहित शर्मा संग बुमराह की हो सकती है वापसी

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में रोहित शर्मा गंभीर रूप से चोटिल हो बैठे थे. उनके हाथ के अंगूठे में गंभीर चोट आई थी जिसके कहते वो बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बने थे. तब से कप्तान रोहित शर्मा स्क्वाड से बाहर हो हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा वापसी करने वाले हैं.

वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो भारतीय टीम।के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को की अपनी चोट के चकते लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं, वो भी इस सीरीज से वापसी कर सकते हैं. बुमराह अपनी पीठ की चोट से परेशान थे जिसके चकते वो स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे. लेकिन अब वो फिट हो चुके हैं और वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में जबरदस्त वापसी करते नजर आने वाले हैं.

पंत को रिप्लेस करेंगे ये खिलाड़ी

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हाल में एक बड़े रोड एक्सीडेंट की चपेट में आ गए हैं जिसके चकते उन्हें काफी गंभीर चोटें आई हैं. ऐसे में ऋषभ पंत तो अभी कम से कम तीन साल तक भारतीय टीम से दूर रहने वाले हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की इस आगामी टेस्ट सीरीज में पंत के रिप्लेसमेंट के रूप में ईशान किशन को शामिल किया जा सकता है वहीं इनके साथ एक और नाम है जो की केएस भरत भी टीम का हिस्सा बन सकते हैं.

गेंदबाजों की स्क्वाड

भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में तेज गेंदबाजों के रूप में जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह, और मोहम्मद सिराज को जगह दी जा सकती है. वहीं इसी के साथ ही स्पिनर गेंदबाजों की बात करें तो अक्षर पटेल, रवि अश्विन और कुलदीप यादव को मौका मिलना तय है. कयास लगाए जा रहे हैं की भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा भी इस सीरीज से वापसी कर सकते हैं. IND vs AUS सीरीज में जीतकर रोहित शर्मा की टीम विश्व टेस्ट चैपिंयनशिप के फाइनल की टिकट कटा सकती है.

IND vs AUS: संभावित भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, अजिंक्या रहाणे, के एस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, कुलदीप यादव.

Tags: IND vs AUS, ईशान किशन, रोहित शर्मा, शुभमन गिल,