IND vs AUS: रोहित शर्मा की आक्रमकता समेत इन 3 कारणों के चलते आस्ट्रेलियाई टीम को टेकने पड़े घुटने, सीरीज पहुंची 1-1 की बराबरी पर

By Twinkle Chaturvedi On September 24th, 2022
IND vs AUS: रोहित शर्मा की आक्रमकता समेत इन 3 कारणों के चलते आस्ट्रेलियाई टीम को टेकने पड़े घुटने, सीरीज पहुंची 1-1 की बराबरी पर

रोहित शर्माः  भारत (INDIA) और आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज 23 सिंतबर को वीसीए स्टेडियम नागपुर (VCA STADIUM NAGPUR) में खेला जा रहा था। आज बारिश के चलते खेल में काफी ज्यादा देरी हुई जिसके चलते खेल को 8 ओवर का कर दिया गया था।

आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 91 रनों का लक्ष्य दिया था। रोहित ने अपने शानदार पारी और दिनेश कार्तिक ने अपने फिनिशिंग टच से भारत को 6 विकटों से मुकाबला जीतवाकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया हैं। आज भारत की जीत के 3 कारण रहे हैं आइए आपको बताते हैं-

1. रोहित शर्मा की शानदार पारी

रोहित शर्मा आज पारी की शुरूआत से ही कप्तान आक्रमक दिखाई दें मानों आज वो छक्कों से ही डील करने का सोच कर आए थे।  रोहित शर्मा अब टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। आज रोहित ने 20 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 46 रन बनाए।

रोहित शर्मा के हिटमैन वाली पारी देख हर कोई झूम उठा। रोहित शर्मा की यह करिश्माई पारी आज भारत के जीत का कारण बनी हैं। क्योंकि दूसरे छोर पर विकटों की बारिश हो रही थी।

2. अक्षर पटेल की विकेटटेकिंग गेंदबाजी

भारतीय खिलाड़ी अक्षर पटेल (AXAR PATEL) रविंद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर एशिया कप में थे। वर्ल्ड कप में भी उन्हें जडेजा का काम करने के लिए रखा गया हैं। जिस पर अक्षर पूरी तरह खड़े होते हुए नजर आ रहे हैं। पहले मैच में भी अक्षर ने अपनी गेंदबाजी से भारत को जीताने की कोशिश की थी। ठीक वैसा आज भी हुआ। आज अक्षर ने अपने दो ओवरों में 13 रन देकर और 2 विकटें चटकाकर भारत के टॉप गेंदबाज रहें। आज भारत की जीत का कारण अक्षर पटेल भी रहे हैं।

3. जसप्रीत बुमराह की शानदार वापसी

जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) जो आज बड़े लंबे समय बाद भारत के लिए खेलते दिखाई दें। इंग्लैंड दौरे के बाद आज बुमराह खेलते हुए दिखें। आज बुमराह को गेंदबाजी करते देख लगा कि बुमराह चोटिल नहीं सिर्फ रेस्ट पर थे। बुमराह ने अपने ओवर में 23 रन दिए लेकिन पर उन्होने अपने खतरनाक यॉर्कर से ऐरॉन फिंच को आऊट किया। बुमराह आज अपने यॉर्कर की बारिश से बल्लेबाजों को परेशान करते दिखें। आज भारत की जीत का कारण जसप्रीत बुमराह की वापसी भी हैं।

Tags: अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भारत बनाम आस्ट्रेलिया, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा,
Exit mobile version