IND vs AUS: इन 3 खिलाड़ियो के चलते भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को घर पर रौंद कर एक और सीरीज जीतकर दिखाया दबदबा

By Twinkle Chaturvedi On September 26th, 2022
टीम इंडिया

विराट कोहलीः  भारत और आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला आ 25 सिंतबर को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद (RAJIV GANDHI INTERNATIONAL STADIUM) में शाम 7 बजे से खेला जा रहा था। आस्ट्रेलियाई टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बना लिए थे।

भारतीय टीम ने विराट कोहली (VIRAT KOHLI) और सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) के शानदार खेल के चलते भारतीय टीम ने 6 विकटों की शानदार जीत दर्ज कर ली हैं। भारत ने इस जीत के साथ टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया हैं। आज भारत की जीत के 3 हीरों रहे हैं आइए आपको बताते हैं-

1. सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) आज जब मैदान पर आए तब भारत का स्कोर 30 रन पर 2 विकेट था। उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से एक बार फिर मैच को भारत के पक्ष पर कर दिया। सूर्या ने आज सिर्फ 39 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए  उनकी यह ताबड़तोड़ पारी भारत के जीत का कारण बनी हैं।

लेकिन साथ ही में यह भारतीय टीम को एक अच्छे स्थान पर रख रही हैं। सूर्या भारत के लिए महत्वपूर्ण मैचों में काम करते हुए नजर आते हैं। अब विश्व कप के लिए ज्यादा समय नहीं हैं। ऐसे में सूर्या अपने फॉर्म को इसी तरह से बनाए रखें। उनसे यही उम्मीद होगी।

2. विराट कोहली

भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (VIRAT KOHLI) का मौजूदा फॉर्म भारत के लिए सबसे अच्छी बात हैं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो मैटों में भले ही विराट कोहली बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। लेकिन आज मुश्किल घड़ी पर विराट टीम के लिए खड़े रहे उन्होने अपनी शानदार पारी से भारत को जीत दिलवाने में बड़ी भूमिका निभाई हैं।

विराट जब क्रिज पर आए थे तब भारत सिर्फ 5 रन पर एक विकेट खो चुकी थी। विराट ने भारत को वहां से निकालते हुए 182 रनों तक लेकर गए। विराट के बल्ले का चलना हमेशा भारत के जीत का कारण बनती हुई नजर आती हैं और आज ऐसा एक बार फिर हुआ।

3. अक्षर पटेल

अक्षर पटेल (AXAR PATEL) आज एक बार फिर छाए हुए नजर आए। पिछले दोनों मैचों में भी शानदार नजर आए थे। पहले मैच में 3 विकेट, दूसरे मे 2 और आज अक्षर ने अपने 4 ओवरों में 33 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। और तो और ग्लेन मैक्सवेल (GLENN MAXWELL) को रन आऊट भी किया।

अक्षर ने इस सीरीज में 8 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। कुल मिलाकर यह सीरीज अक्षर पटेल के लिए बड़े सपने की तरह रहा हैं। रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA)  के रिप्लेसमेंट से टीम में जगह बनाने वाले अक्षर आज अपनी छाप छोड़ रहे हैं। अक्षर का यह प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो वह टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए मैच विनर बनते हुए नजर आएंगे।

Tags: अक्षर पटेल, भारत बनाम आस्ट्रेलिया, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव,
Exit mobile version